Singrauli

Singrauli news एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना मे स्वच्छता पखवाड़ा, 2024 के अंतर्गत दिनांक 31.05.2024 को स्वच्छता पखवाड़ा 2024 का सफल समापन किया गया।

Singrauli news

एनटीपीसी विंध्याचल में स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत दिनांक 16.05.2024 से दिनांक 31.05.2024 तक विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे- स्वच्छता शपथ, स्वच्छता जागरूकता रैली, श्रमदान, स्वच्छता सेमिनार, कार्यशाला, ट्रेनिंग, वेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता, सिंगल यूज प्लास्टिक जागरूकता रैली, पौधरोपण, स्वच्छता नुक्कड़ नाटक, प्लागिंग, स्वच्छता हस्ताक्षर प्रतियोगिता, स्वच्छता पेंटिंग इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों के साथ-साथ नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। दो सप्ताह तक चलने वाले इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उदेश्य कर्मचारियों, नगरवासियों, हितधारकों को आदि को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री समीर शर्मा नें अपने उद्बोधन में कहा कि स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए सयंत्र में कार्य करने के साथ-साथ अपने दैनिक दिनचर्या में स्वच्छता को भी महत्व देना चाहिये। साथ ही सभी को अपने आसपास के परिसर को भी स्वच्छ रखने के लिए जागरूक भी किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp