Singrauli news एसपी ने जियावान थाने में शिविर लगाकर आयोजित की गई जनसुनवाई
सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज मंगलवार को अनुभाग देवसर के जियावन थाने में ग्रामीण जनों की शिकायतों को सुनने के लिए शिविर लगाया गया। अनुभाग देवसर में रहने वाले अलग-अलग ग्रामों के ग्रामीण जन बहुतायत संख्या में शिविर में उपस्थित हुए।
सबने अपने-अपने आवेदनों के माध्यम से अपनी शिकायतों को पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा, पुलिस अधीक्षक ने सभी की शिकायतों को बारी बारी से सुना, उपस्थित संबंधित थाना-चौकी प्रभारी से शिकायत के संबंध में पूछा और त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।आयोजित जनसुनवाई में 122 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनकी सुनवाई कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया है।
आयोजित जनसुनवाई में ज्यादातर जमीन संबंधित मामलों की शिकायतें प्राप्त हुई। ज्यादातर मामले आपसी घरलू जमीनी विवाद के थे। मौके पर ही एसपी ने उपस्थित एसडीएम एवं तहसीलदार को जमीन संबंधी मामलों का तत्कालीन समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया।जब पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता लोगों के मध्य में जनसुनवाई के लिए उपस्थित हुई, तब उपस्थित ग्रामीण जनों में उत्साह का माहौल दिखा। सभी ने पुलिस अधीक्षक के इस नवीन पहल की सराहना की है।
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने अनुभाग में जाकर जनसुनवाई आयोजित करने का निर्णय इसलिए लिया ताकि ऐसे ग्रामीण जन जो मुख्यालय बैढ़न से ज्यादा दूरी होने एवं रुपयों पैसों की तंगी के कारण अपनी शिकायतों को लेकर मुख्यालय बैढ़न में उपस्थित नहीं हो पाते हैं, और अपनी बातें पुलिस अधीक्षक तक नहीं पहुंच पाते हैं, उनके लिए पुलिस अधीक्षक स्वयं जाकर शिकायतों का समाधान करेंगी।
शिकायतों की जांच में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा फटकार लगाई गई, साथ ही सजा दी जाकर दंडित भी किया गया है।जनसुनवाई में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राहुल कुमार सैयाम, एसडीएम देवसर अखिलेश कुमार सिंह, तहसीलदार वीरेंद्र कुमार पटेल, थाना प्रभारी जियावान राजेंद्र पाठक, थाना प्रभारी लंघाडोल पुष्पेंद्र धुर्वे, अनुभाग अंतर्गत आने वाली समस्त चौकी के प्रभारीगण एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहे।