Singrauli news शिक्षा के मंदिर में रिश्वत की बू! वायरल वीडियो ने खोला राज, अतिथि शिक्षक भर्ती में व्यापक अनियमितता, नही हुई कार्यवाही
सिंगरौली।शिक्षा के मंदिर में रिश्वत की बूं का वायरल वीडियो यह राज तो खोल दिया है कि अतिथि शिक्षक भर्ती में व्यापक अनियमितता हुई है। लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी वायरल वीडियो को देखने के बाद भी कार्रवाई करने में हीला हवाली कर रहे हैं। ऐसे में यह साफ जाहिर होता है कि कहीं न कहीं जिम्मेदार अधिकारियों की वजह से शिक्षा का मंदिर बदनाम हो रहा है।
गौरतलब हो कि जिला शिक्षा विभाग के द्वारा जिले भर में संचालित शासकीय विद्यालयों की कार्य प्रणाली पर पैंनी नजर शायद नहीं है। तभी तो शिक्षा विभाग मैं आए दिन कोई न कोई बदनाम हो रहा है। कभी शराब के नशे में शिक्षक मिल रहे हैं तो कभी मासूम बच्चों पर मारपीट के जुल्म होते दिखाई दे रहे हैं। इस तरह के हालात शिक्षा विभाग सिंगरौली का बना हुआ है।
पठन-पाठन की बात करें तो जिले की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरीके से बे- पटरी होती जा रही है। इसके बावजूद शिक्षा अधिकारी अपनी पीठ थपथपाते हुए नजर आ रहे हैं। सूत्रों की बातों पर गौर करें तो बीते एक सप्ताह पूर्व उत्कृष्ट विद्यालय चितरंगी के व्याख्याता बब्बू सिंह के द्वारा एक अतिथि शिक्षक को नियुक्ति दिलाने के एवज में कमीशन लेते हुए वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।
बताया जाता है कि जब अतिथि शिक्षक आहरण वितरण प्रभारी अधिकारी बब्बू सिंह को रिश्वत दे रहा था। उसी वक्त कोई अन्य अतिथि शिक्षक वीडियो बना रहा था। उक्त वीडियो पर व्याख्याता की नजर नहीं पड़ी। सूत्र तो यह भी दावा कर रहे हैं कि जब से व्याख्याता बब्बू सिंह को डीडीओ चितरंगी का आहरण वितरण प्रभारी अधिकारी बनाया गया है
तब से उक्त अधिकारी पूरी तरीके से अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में जमकर कमीशन खोरी कर रहा है। बताया जाता है कि वायरल वीडियो एक सप्ताह पूर्व का है इसके बावजूद शिक्षा अधिकारी सिंगरौली उक्त व्याख्याता पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं किए हैं ऐसे में कहीं ना कहीं शिक्षा अधिकारी के कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।