सिंगरौली। उर्जाधानी सिंगरौली राम नाम के रस में डूब गई है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सिंगरौली में श्रीराम उत्सव शुरू हो गया है। श्रीराम उत्सव के पहले दिन श्रीराम ध्वज के तले सभी सनातन सभाओं ने माजनमोड़ से रामलीला मैदान तक शोभायात्रा निकाली। इस दौरान सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह सहित महिलाएं और बच्चे शामिल हुए शोभायात्रा दोपहर 12 बजे शुरू हुई।
बता दें कि जिले में भगवान राम के भक्तों ने शहर में रामलला की भव्य शोभायात्रा निकाली। इस दौरान महिलाओं और बच्चों ने जमकर फूल बरसाए और जय श्रीराम का उदघोष भी हुआ. शोभायात्रा में शामिल लोगों में अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशी नजर आई. शोभायात्रा सुबह 1 बजे शुरू हुई। शोभायात्रा के दौरान बच्चे भगवान राम लक्ष्मण और माता सीता सहित भगवान हनुमान के स्वरूप में नजर आए. वहीं समाजसेवी मुकेश पांडे हनुमान जी के स्वरूप में नजर आए।
श्रीराम के ध्वज के नीचे अश्व रथ आगे चला जबकि पीछे भगवान श्रीराम के पटके व झंडे उठाकर शहर की सभी सभाओं के लोग डोल नगाढ़ो की धुनो पर झूमते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, प्रदेश कार्य समिति गिरीश द्विवेदी, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे सहित नगर निगम सिंगरौली के उपायुक्त सत्यम मिश्रा भी शोभायात्रा में शामिल रहे। श्रीराम आएंगे, जय श्रीराम, राम राम के नारो के साथ भव्य शोभा यात्रा निकली।