Singrauli news अमलोरी परियोजना में सिक्कल कंपनी ने किया करोड़ों रुपए का टैक्स स्कैम!
सिंगरौली : एनसीएल अमलोरी परियोजना में कार्यरत सिक्कल कम्पनी ने सेफ्टी, सीआईएसफ और परिवहन विभाग के साथ मिलकर करोड़ों रुपए के टैक्स चोरी की कवायत तेज कर दीं हैं।सिक्कल कम्पनी अब तक सरकार को एक करोड़ का चूना लगा चुकी है जबकि 5 करोड़ का चूना लगाने की तैयारी कर रहा है। चर्चा है कि कंपनी ने उड़ीसा की वोल्वो टिपर लाकर बिना राज्य सरकार को टैक्स दिए करीब 3 साल से काम कर रही हैं। यह टैक्स स्कैम 6 करोड़ से अधिक का बताया जा रहा है
बता दें कि मशीनरी और वोल्वो वाहनों को कबाड़ में बेचने के पहले एनसीएल प्रबंधन या फिर सेफ्टी से जुड़े जिम्मेदारों ने वाहनों के टैक्स को चेक कराने के लिए परिवहन अधिकारी को यदि कभी पत्राचार किया होता तो शायद एमपी सरकार को इतना नुकसान नहीं उठाना पड़ता।
हालांकि कंपनी के कर्ताधर्ता धर्ताओं ने अब कुछ गाड़ियों का टैक्स जमा कर सभी गाड़ियों को कबाड़ी को देने में जुटे हैं। सूत्रों की माने तो सिक्कल कंपनी अब फर्जी टैक्स जमा करने की साजिश कर रहा है ताकि कंडम गाड़ियों को कबाड़ी को बेच सके। हैरानी इस बात की है कि इतने बड़े टैक्स चोरी के मामले में आखिर एनसीएल प्रबंधन और सेफ्टी विभाग क्यों हीला हवाली कर रहा था। चर्चा है कि उड़ीसा से लाए वोल्वों टिपर वाहनों का बकाया टैक्स करोड़ों में पहुंच गया हैं। इसलिए कबाड़ी को बेचने में भी जमकर दलाली हुई है।
15 करोड़ से अधिक का है कबाड़
बताया जा रहा है कि सिक्कल कम्पनी ने करीब नौ करोड़ पच्चास लाख में 95 नग मशीनरी और वोल्वो टिपर वाहनों को कबाड़ी को बेचा हैं जबकि इसकी कीमत 15 करोड़ से भी अधिक बताया जा रही है। सूत्रों की माने तो सिक्कल कंपनी के माइनिंग हेड आदित्य बघेल और कबाड़ी के बीच में बड़ी डील हो गई है। इस सौदे में आदित्य सिंह को भी करोड़ रुपए मिलने की चर्चा है। शायद इसीलिए उन्होंने 15 करोड़ के स्क्रैप को महज 9 करोड़ 50 लाख रुपए में कबाड़ी को बेच दिया होगा। यदि इस कटिंग डील को ईओडब्ल्यू एजेंसी जांच करेगी तो कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।