Singrauli news एनएच 39 सीधी-सिंगरौली के करथुआ-रेही में हुआ सड़क हादसा, लोनिवि कर्मचारी की हुई मौत

उमाकान्त को पाच सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया पिकअप वाहन निर्माणाधीन एनएच 39 सीधी-सिंगरौली के करथुआ-रेही में हुआ सड़क हादसा, लोनिवि कर्मचारी की हुई मौत
सीधी-सिंगरौली के सड़क मार्ग रेही में आज दिन गुरूवार की दोपहर सड़क हादसे में लोक निर्माण विभाग बहरी में पदस्थ समय पाल उमाकान्त पाठक बब्बू आयु 56 साल दर्दनांक मौत हो गई। मेडिकल ऑक्सीजन सिलेन्डर पिकअप वाहन चालक ने घटना को अन्जाम दिया।
घटना के संबंध में मिली जानकरी के अनुसार जियावन थान के समीपी ग्राम सुपेला निवासी उमाकान्त पाठक बब्बू पिता राधेश्याम पाठक उम्र 56 वर्ष आज दिन गुरूवार को सीधी के बहरी लोक निर्माण विभाग में ड्यूटी करने बाइक में सवार होकर अपने एक सहयोगी सिंपल मिश्रा पिता देवेन्द्र मिश्रा के साथ जा रहे थे कि करथुआ के समीप रेही मुख्य मार्ग में पीछे से काफी वेकाबू गति से पिकअप वाहन क्रमांक एमपी53 जीए3533 के लापरवाह चालक ने रौंदते हुए करीब पाच सौ मीटर दुरी तक घसीटता रहा।
इस सड़क हादसे में उमाकान्त पाठक की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि सिंपल गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही सुपेला गांव में मातम पसर गया है। वही विधायक उमाकान्त पाठक के घर पहुंच ढाढ़स बधाया। जियावन पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए शव को परिजनो को सौंप दिया।

घर से ड्यूटी पर निकले थे उमाकान्त
जानकारी के अनुसार उमाकान्त पाठक अपने गृह ग्राम सुपेला से सहयोगी सिंपल के साथ मोटरसाकिल पर सवार होकर लोक निर्माण विभाग बहरी में ड्यूटी करने के लिए निकले हुए थे। सीधी-सिंगरौली एनएच 39 निर्माणाधीन फोरलेन के करथुआ रेही के मुख्य मार्ग में मेडिकल ऑक्सीजन सिलेन्डर पिकअप वाहन के लापरवाह चालक ने रौंद दिया। जिसके चलते उमाकान्त पाठक की दर्दनाक मौत हो गई। उक्त घटना के बाद उमाकान्त पाठक का पूरा परिवार बदहवास हालत में है। वही मृतक के घर सात्वना देने लोगो की लंबी कटारे लगी है।