Singrauli news अध्यक्षा,संयुक्ता महिला समिति श्रीमती किरण सिंह ने स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित विंध्य मसाला यूनिट का किया गया शुभारंभ
एनटीपीसी विध्यांचल द्वारा अपनी नैगम सामाजिक दायित्व के तहत परियोजना के आसपास की ग्रामीण महिलाओ को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी कड़ी में दिनांक 13.11.2024 को अध्यक्षा,संयुक्ता महिला समिति श्रीमती किरण सिंह ने एनटीपीसी विंध्याचल नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत सुहासनी संघ के सौजन्य से स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित मसाला उत्पादन यूनिट का उदघाटन किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना एवं स्व सहायता समूह का निर्माण कर मशाला उत्पाद सामग्री को मार्केट में बिक्री करने हेतु मशाला प्रोडक्शन यूनिट की स्थापना कर मार्केटिंग हेतु डिजिटल प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है ।
इससे पूर्व सूर्या भवन अतिथि गृह में अध्यक्षा,(सुहासिनी संघ) श्रीमती सरोजा फणि कुमार द्वारा अध्यक्षा(संयुक्ता महिला समिति) श्रीमती किरण सिंह, अध्यक्षा (उत्तरा महिला क्लब) श्रीमती विजया राव, अध्यक्षा (वर्तिका महिला मण्डल) श्रीमती अनीता मेदिरत्ता, अध्यक्षा (वनिता समाज) श्रीमती पीयूषा अकोटकर, वरिष्ठ सदस्या (संयुक्ता महिला समिति) श्रीमती सुनीता जयकुमार श्रीनिवासन, श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव, श्रीमती आभा जाडली, श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्या(उत्तरा महिला क्लब) श्रीमती संगीता सिन्हा रॉय और अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत परियोजना के अतिथि गह सूर्या भवन मे पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया।