SingrauliState

Singrauli.news गजराबहरा कोलयार्ड से लोगो को सांस लेना हुआ मुश्किल कोल डस्ट से बीमारी की चपेट में आ रहे लोग

सिंगरौली। जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर की दूरी पर गजराबहरा बाजार से 200 मीटर की दूरी पर कोलयार्ड में खुलेआम नियम और कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कोलयार्ड संचालक गाइडलाइन का पालन नही कर रहा है। जिससे चारो तरफ कोलयार्ड का जहरीला डस्ट घरों में प्रवेश कर रहा है।

वहीं कोल डस्ट की वजह से लोगो को सांस लेना भी दूभर हो गया। साथ ही लोग बीमारी के चपेट में आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि सही तरीके से बाउंड्रीवाल की व्यवस्था न होने की वजह से रोड के किनारे कोयले के बड़े बड़े टिलो ढेर लगा हुआ है,जो खुले में रखा हुआ है। जहां हवा चलने से कोयले की जहरीली डस्ट उडक़र चारों तरफ फैलती है।

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि कोयले की धूल हमारे घरों तक उडक़र पहुंचती है एवं हमारे फसलों को भी पूरी तरह से नष्ट कर रही है। स्थानीय लोगो की शिकायत के बाद भी कोई ठोस पहल नही किया जा रहा है। स्थानीय रहवासियों ने बताया कि किसी भी जिम्मदारो के द्वारा इन गरीब और असहाय लोगों का समस्या का हल नहीं किया गया

वही ग्रामीणों ने बताया कि रोड में धूल उडऩे के कारण हमारी फसल पूरी तरह से नष्ट हो रही हैं वहीं रोड में पानी का छिडक़ाव न होने के वजह से यह धूल हमारे घरों तक घूस रहा हैं। स्थानीय लोगो ने उक्त समस्या की ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp