Singrauli

Singrauli news ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

सिंगरौली। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के मार्गदर्शन में सिंगरौली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में जिले के समस्त थानों में कार्यरत् नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु जिला स्तरीय सामुदायिक पुलिसिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम महिला संबंधी अपराध के बारे में अवगत कराया गया महिला सुरक्षा एवं समाज में होने वाले अपराध जैसे गर्भपात एवं गर्भ में पल रहे बच्चों की अवैध तरीके से जांच इत्यादि के संबंध में समाज को जागरूक करने हेतु बताया गया। बालिकाओं व महिलाओं पर होने वाली हिंसाओ की रोकथाम हेतु ग्राम व नगर रक्षा समिति के सदस्यों की भूमिका एवं क्षमतावर्धन के सम्बन्ध में चर्चा की गई

जिसमें सामुदायिक सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया जाकर जेन्डर आधारित हिंसा को रोकने के लिए ग्राम व नगर रक्षा समिति के सदस्यों को पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता ने अपने उद्बोधन में समाज में यौन हिंसा की रोकथाम के लिए पुरुषों की भूमिका पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि लैंगिक समानता और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुरुषों को अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना होगा तभी हम समाज क़ो और बेहतर बना पाएंगे। कार्यशाला के दौरान पुलिस अधिकारियों ने यौन हिंसा से निपटने के लिए कानूनी प्रावधानों और उनके पालन के महत्व पर भी चर्चा की। इस कार्यशाला में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों ने अपनी समझ और संवेदनशीलता को विकसित किया और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई।

ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को सायबर क्राईम की रोकथाम एवं लैगिंक हिंसा की रोकथाम हेतु आवश्यक हेल्पलाइन नम्बर नोट कराये।   कार्यक्रम के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर पीएस परस्ते द्वारा ग्राम एवं नगर रक्षा समिति अधिनियम के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। अंत में सभी सदस्यों को महिला सुरक्षा हेतु शपथ दिलाई गई।

उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा संकल्प लिया गया कि हम समाज में लिंग भेद एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकेंगे और ना हिंसा करेंगे और ना अपने परिवार व समाज के लोगों को करने देंगे हिंसा होने की स्थिति में पीड़ित को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस. परस्ते,  रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान, थाना प्रभारी नवानगर ज्ञानेंद्र सिंह, सूबेदार आशीष तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं ग्राम नगर रक्षा समिति के 157 सदस्य उपस्थित रहे। जिन्हे टी शर्ट,कैप आदि सामग्री वितरित की गई।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp