Singrauli news एनटीपीसी विंध्याचल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह का किया गया आयोजन
सिंगरौली।सतर्कता आयोग भारत सरकार एवं केन्द्रीय सतर्कता कार्यालय, एनटीपीसी लिमिटेड के निर्देशानुसार एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना में दिनांक 28 अक्टूबर 2024 से 03 नवम्बर 2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।इसी कड़ी एनटीपीसी-विंध्याचल सतर्कता विभाग द्वारा दिनांक 28.10.2024 को परियोजना के प्रशासनिक भवन रामानुजन सभागार में सतर्कता जागरूकता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक (सिंगरौली) श्रीमती निवेदिता गुप्ता(आईपीएस) एवं विशिष्ट अतिथि सहायक पुलिस अधीक्षक (सिंगरौली) शिव कुमार वर्मा ने अपनी गरिमामई उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। साथ ही इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार,
मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा) डॉ. बीसी चतुर्वेदी, महाप्रबंधक(हरित रसायन) सुजय कर्माकर, महाप्रबंधक(प्रचालन) राज शेखर पाला, महाप्रबंधक(संविदा एवं सामग्री) डीके अग्रवाल, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) राकेश अरोड़ा एवं समस्त महाप्रबंधकगण एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि श्रीमती निवेदिता गुप्ता(आईपीएस) नें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई। साथ ही उन्होनें अपने सम्बोधन मे भ्रष्टाचार के रोकथाम के लिए अपने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए। जिसका थीम है- सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि।कार्यक्रम का सफल संचालन ऑफिसर(मानव संसाधन) सुश्री हर्षिता गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्रीमती मृणालिनी द्वारा किया गया।