Singrauli news विंध्याचल में संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन
सिंगरौली। भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में हर साल 26 नवंबर को भारत में संविधान दिवस मनाया जाता है। भारतीय संविधान को औपचारिक रूप से संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था और 26 जनवरी 1950 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर लागू हुआ था।
इसी कड़ी मे एनटीपीसी विंध्याचल मे संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक विंध्याचल ई सत्य फणि कुमार, महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण संजीव कुमार साहा ने परियोजना के प्रशासनिक भवन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढक़र सुनाई।
एनटीपीसी विंध्याचल के कर्मचारियों ने संविधान में निहित मूल्यों और सिद्धांतों को बनाए रखने और राष्ट्र के कानून का पालन करने वाले नागरिकों के रूप में नेतृत्व करने का संकल्प लिया। इसके अतिरिक्त संविधान दिवस के अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक चिकित्सा डॉ.बी सी चतुर्वेदी एवं अन्य विभागाध्यक्षों ने भी अपने-अपने विभागो मे शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया।