Singrauli news एनटीपीसी विंध्याचल NTPC Vindhyachal मे नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत विंध्य चिकित्सालय मे निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

एनटीपीसी विंध्याचल NTPC Vindhyachal मे नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत विंध्य चिकित्सालय मे निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन
Singrauli news विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एनटीपीसी विंध्याचल के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत विंध्य चिकित्सालय मे प्रगति संस्था विंध्यनगर व स्वास्थ्य विभाग, मध्यप्रदेश शासन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 09.01.2025 से 11.01.2025 तक तीन दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया।
इस निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के दौरान साइट एवं लाइफ समिति नेत्र चिकित्सालय, मिर्जापुर से पधारे वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ, डॉ.आर सी दुआ, डॉ. नितिन दुआ तथा विंध्य-चिकित्सालय की नेत्र विशेषज्ञ डॉ.वर्तिका कुलश्रेष्ठ द्वारा मरीजों के मोतियाबिंद का आपरेशन किया जाएगा। इस निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन एनटीपीसी नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत विंध्य-चिकित्सालय की ओर से प्रत्येक वर्ष किया जाता है ।
निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद (सीधी/सिंगरौली) डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक(सिंगरौली) श्री राम निवास शाह, कलेक्टर(सिंगरौली) श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, विशिष्ट अतिथि कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा) डॉ. बी सी चतुर्वेदी, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक(आरएलआई) श्री त्रिलोक सिंह, महाप्रबंधकगण(प्रचालन) श्री राजशेखर पाला, महाप्रबंधक(मेंटीनेंस एवं एडीएम) श्री ए जे राजकुमार,महाप्रबंधक(हरित रसायन एवं बीई) श्री सुजय कर्माकर, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) श्री राकेश अरोड़ा, उपाध्यक्षा(सुहासिनी संघ) श्रीमती सारिका चतुर्वेदी के साथ-साथ इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के ब्लड बैंक मेडिकल डायरेक्टर डॉ आर डी द्विवेदी, प्रधानाध्यापक(सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल,विंध्यनगर), अपर महाप्रबंधकगण, सुहासिनी संघ की वरिष्ठ पदाधिकारीगण, एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना के विभागाध्यक्ष, यूनियन/एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं चिकित्सालय, विंध्यनगर के डाक्टर्स व कर्मचारी तथा प्रगति संस्था के सदस्यगण भी उपस्थित रहे ।

इस पावनमयी नेत्र चिकित्सा शिविर के प्रथम दिन अधिक से अधिक संख्या में लोगों नें भाग लिया। इस शिविर के दौरान सभी मरीजों की सम्पूर्ण जांचकर तय की जाएगी कि इन मरीजों का नेत्र शल्य क्रिया की जानी है या नहीं। इस शिविर मे लगभग 731 मरीजों का पंजीकरण किया गया, जिसमे 138 पुरुष एवं 196 महिलाएं शामिल है। शिविर के दौरान 310 मरीजों के निःशुल्क मोतियाबिन्द का आपरेशन तथा 23 मरीजो का माइनर ऑपरेशन किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा कंबल वितरण किया गया । इसके अतिरिक्त शिविर में एससी/एसटी, जैन समाज एवं प्रगति संस्था का महत्वपूर्ण योगदान रहा।