Singrauli

Singrauli news एनटीपीसी विंध्याचल ने सांस्कृतिक संध्या के माध्यम से व्यावसायिक उत्कृष्टता का किया प्रदर्शन

सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल के उमंग भवन सभागार मे बीते 16 अक्टूबर को एक आकर्षक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें नगर परिसर मे स्थित डीपीएस स्कूल विंध्यनगर के छात्रों द्वारा माँ दुर्गा के नौ रूपों को दर्शाते हुए एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस प्रदर्शन ने व्यावसायिक उत्कृष्टता के सिद्धांतों से देवी के इन रूपों के बीच के संबन्धों को खूबसूरती से उजागर किया

जिसमें ताकत, रचनात्मकता, ज्ञान, नवाचार, रणनीति, संकट प्रबंधन और सहनशीलता जैसे मूल्यों को दर्शाया गया। ये सभी गुण जीवन और व्यवसाय दोनों में दीर्घकालिक सफलता के लिए आवश्यक हैं। इस अवसर पर सीआईआई-एक्ज़िम टीम के लीड असेसर विनीत शर्मा और कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) ई. सत्या फणि कुमार की उपस्थिति ने इसे और भी खास बना दिया। असेसर टीम से मिलिंद वैद्य, शैलेन्द्र जयाल, सतीश बाला और मलय गोराडिया भी उपस्थित रहे।

साथ ही इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा) डॉ. बीसी चतुर्वेदी, महाप्रबंधक(आरएलआई) त्रिलोक सिंह, महाप्रबंधक(परियोजना) अतिन कुंडू, महाप्रबंधक(सी एंड एम) डीके अग्रवाल, महाप्रबंधक(हरित रसायन एवं बीई) सुजय कर्माकर, महाप्रबंधक (रखरखाव एवं एडीएम) एजे राजकुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन) राजशेखर पाला और मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) राकेश अरोड़ा के साथ-साथ अन्य विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसके अलावा डीपीएस स्कूल विंध्यनगर के प्रिंसिपल डॉ. जनार्दन पांडेय और हेडमास्टर एनके सिन्हा, बीई टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ-साथ विभागों के अन्य महत्वपूर्ण सदस्य भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम मे छात्रों का मनमोहक प्रदर्शन से न केवल दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, बल्कि नेतृत्व, नवाचार और अनुकूलनशीलता के मूल सिद्धांतों को भी प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम ने सांस्कृतिक और व्यावसायिक उत्कृष्टता के संयोजन को दर्शाया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि पारंपरिक मूल्य और आधुनिक व्यावसायिक प्रथाएं एक साथ कैसे काम कर सकती हैं। यह कार्यक्रम व्यावसायिक उत्कृष्टता की दिशा में एक सशक्त कदम था।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp