Breaking NewsSingrauli

Singrauli. News नौडिहवा चौकी पुलिस ने 1150 ग्राम गांजा कीमती 15000 के साथ कारोबारी को गिरफ्तार

सिंगरौली।  नौडिहवा चौकी पुलिस ने 1150 ग्राम गांजा कीमती 15000 के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कारोबारी के कब्जे से एक टीवीएस मोपेड बाइक कीमती पचास हजार व 1 हजार रुपए नगद जब्त करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी के निर्देशन एवं एसडीओ चितरंगी के मागदर्शन  व गढ़वा थाना प्रभारी अनिल कुमार पटेल के सतत निगरानी में नौडिहवा चौकी प्रभारी उदयचंद करिहार ने की है।                     

नौडिहवा चौकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि ग्राम बरा का कृष्णा जायसवाल पिता गुलाब जायसवाल अपने मोपेड बाइक से गांजा लेकर तमई तरफ बिक्री करने जा रहा है। आरोपी दोनो पैर से विकलांग है। कृत्रिम पैर लगाकर चलता है। तथा विकलांग होने का फायदा उठाकर क्षेत्र में बड़े मात्रा में गांजा की सप्लाई करता है। मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी ने टीम के साथ दबिश देते हुए लोहदा तिराहे के आगे घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। जहां तलाशी के दौरान आरोपी के बाइक की डिग्गी में 1150 गांजा व उसके कब्जे से एक हजार रुपए नगद मिला। जिसे पुलिस ने जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में गढ़वा थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पटेल,नौडिहवा चौकी प्रभारी उनि उदयचंद करिहार,सउनि रमेश प्रसाद,मदन प्रसाद, प्रआर प्रमोद वैस,धीरेन्द्र पटेल,आार.सहजानंद सिंह,राजेश मिश्रा व राजा की भूमिका रही।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp