Singrauli news निवास पुलिस ने प्रयागराज कुंभ मेला में गुम महिला को उसके परिजनो से मिलवाया

निवास पुलिस ने प्रयागराज कुंभ मेला में गुम महिला को उसके परिजनो से मिलवाया
Singrauli news सिंगरौली।पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के कुशल निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा,एसडीओपी देवसर राहुल सैयाम के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी शेषमणि पटेल एवं चौकी प्रभारी उप निरी. श्रीमती प्रियंका सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा प्रयागराज कुंभ मेला में गुम महिला को उसके परिजन से मिलवाया गया।
जानकारी मे बताया गया कि 14 जनवरी को प्रयागराज कुंभ थाना व्दारा जरिए मोबाइल से सूचना चौकी प्रभारी निवास को सूचना दी गई कि आपके चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गडईगांव निवासी झविया यादव पति राजभान यादव अपने भतीजा रामेश्वर यादव के साथ प्रयागराज कुंभ मेला में स्नान हेतु आई थी । जो अपने परिजनो से बिछड गई है । सूचना पर निवास पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उसके परिजनो का पता लगाकर उनसे सम्पर्क कर के गुमशुदा महिला झविया यादव को उसके परिजनो से मिलवाया गया । उक्त कार्यवाही मे चौकी प्रभारी निवास उप.निरी प्रियंका सिह, सउनि त्रिवेणी पाल , प्रभात कुमार दुबे, आर. विट्टू सिह ,आर. सतेन्द्र पाण्डेय चौकी निवास ,चिरौंजीलाल यादव थाना प्रयागराज कुंभ मेला का सराहनीय योगदान रहा ।