सिंगरौली। आकांक्षी जिलो के लिए नीति आयोग द्वारा निर्धारित पैरामीटर के सभी विंदुओ को ध्यान में रखकर कार्य किये जाये। ताकि निर्धारित पैरामीटरो की शत प्रतिशत पूर्ति हो सके उक्त आशय का वक्तव्य मध्यप्रदेश राज्य नीति आयोग के सलाहकार अभिषेक मालवीय के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आकांक्षी जिला की समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किया गया
विदित हो कि राज्य नीति आयोग के सलाहकार के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पेयजल, पशुपालन, महिला बाल विकास विभाग से संबंधित पैरामीटरो के साथ साथ एनआरएलएम, स्वच्छता विभागो से संबंधित नीति आयोग के तहत किये गये कार्यो के प्रगति की जानकारी ली गई। तथा उपस्थिति संबंधित विभागों के अधिकारियो को कहा कि पूर्व में सिंगरौली जिले के लिए नीति आयोग के द्वारा पैरामीटर विकास कार्यो के लिए निर्धारित किये गये उसी के अनुरूप शत प्रतिशत कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे ताकि निर्धारित समय पर विकास कार्यो को पूर्ण कराया जा सके।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी के द्वारा भी उपस्थित विभागीय अधिकारियो से आपेक्षा की गई कि नीति आयोग सलाहकार श्री मालवीय के द्वारा दिशा निर्देश दिये गये है उसके तहत हम सब कार्य करे। बैठक के दौरान मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी, एलडीएम, सहायक संचालक कृषि, डी.ई.ओ, महा प्रबंधक जल निगम, कार्यपालन यंत्री पीएचई, डीपीसी, पशु चिकित्सालय के अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी सहित एनआरएलएम के अधिकारी उपस्थित रहे।