Singrauli news सिंगरौली की निधि के सिर सजा मिस इंडिया का ताज यूपी के फर्रुखाबाद में आयोजित प्रतियोगिता में चुनी गई विजेता

सिंगरौली की निधि के सिर सजा मिस इंडिया का ताज यूपी के फर्रुखाबाद में आयोजित प्रतियोगिता में चुनी गई विजेता
Singrauli news सिंगरौली जिले के मोरवा स्थित भूसा मोड निवासी निधि तिवारी ने इस बार उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में आयोजित 21वीं ब्यूटी विथ ब्रेन प्रतियोगिता जीतकर मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया। गौरतलब है कि बीते वर्ष भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी रही निधि तिवारी को मिस प्रिटी इंडिया के खिताब से नवाजा गया था। इस बार आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहीं जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव व वरिष्ठ सपा नेता डॉ नवल किशोर साकिया ने उन्हें क्राउन पहनाकर, विजेता की शील्ड प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया।
बीते 16 जनवरी को हुए इस प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश के कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, फर्रुखाबाद, इटावा समेत अन्य जिले से भी प्रतिभागी हिस्सा लेने पहुंचे थे। वहीं मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से पहुंची निधि तिवारी ने इन प्रतिभागियों के बीच अपनी जगह बनाते हुए खिताब अपने नाम किया। इसके अतिरिक्त फतेहगढ़ से प्रतिभागी रिया सिन्हा को मिस फर्रुखाबाद,गोरखपुर की अनु सिंह को मिस यूपी,वही लखनऊ की कृषिका यादव को मिस प्रिटी इंडिया के खिताब से नवाजा गया।
