Singrauli news नवागत एसपी सिंगरौली ने किया पदभार ग्रहण शांति व्यवस्था बनाये रखने की रहेगी प्राथमिकता
नवागत एसपी सिंगरौली ने किया पदभार ग्रहण
Singrauli news नवागत पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंच पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस अधिकारियों से जिले के गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। इसके पश्चात मीडिया से औपचारिक मुलाकात करते हुये अपनी पहली प्राथमिकता बताया।
महिलाओं और कमजोर वर्ग के लोगों पर हो रहे अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करना, आमजनों की शिकायतें और जो गंभीर अपराध है उन पर कठोर और गंभीर कार्यवाही करने के साथ उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत करना, कोई भी घटना दुर्घटना होने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंचे यह सुनिश्चित करना पहली प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करूंगा कि पुलिस एक टीम की तरह काम करें। वही एक रिपोर्ट के आधार पर नक्सलियों के मूवमेंट के सवाल पर कहा कि अभी मैं जिले में नया आया हूं। अभी सभी प्रकार की आम लोगों, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों से जानकारी लूंगा जो भी चुनौतियां पुलिस के सामने आएंगी कारगर और वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करूंगा। वहीं कम बल से जूझ रही पुलिस विभाग के सवाल पर कहा कि पुलिस का जितना बल है उतने से बढ़िया पुलिसिंग और प्रबंध करने के साथ जो चुनौतियांं रहेंगे उनसे निपटने का काम करेंगे। जो उपलब्ध बल है उसका अधिक से अधिक उपयोग करेंगे।