Singrauli news मोबाइल चोरी मामले का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार एक फरार, 32 मोबाइल जब्त
सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोबाइल दुकान में बीते दिनों हुई चोरी मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार चोरों को गिरफ्तार किया जबकि एक चोर फरार है। पकड़े गए चोरों में एक बाल अपचारी चोर भी पकड़ाया हैं। चोरों के पास से चोरी के 32 मोबाइल एवं किराना सामान बरामद हुआ है जिसकी कीमत लाख 10 हजार हैं। वहीं चोरी की वारदात को अंजाम देने में शामिल अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर मोरवा थाना क्षेत्र में सेंधमारी कर चोरी का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त की रात चोर ने एक मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर दुकान में रखे विभिन्न कंपनियों का मोबाइल की चोरी कर ली। दुकानदार विकास कुमार गुप्ता के बयान पर मोरवा थाना में केस दर्ज किया गया।
घटना में शामिल अपराधी और चोरी किए गए सामानों की बरामदगी के लिए एएसपी शिव कुमार वर्मा और एसडीपीओ मोरवा केके पाण्डेय के नेतृत्व में थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। एसपी के निगरानी में एक टीम 48 घंटे तक आरोपियों के गांव लामीदह की जंगलों में कैंप की ताकि घटना से जुड़ी आम सूचना से आरोपियों को पकड़ सके।
पुलिस ने अलग-अलग जगह पर तलाशी इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर 30 अगस्त को आदर्श गंगा स्कूल के पास कुछ संदिग्ध लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी लोकनाथ बसोर, पंकज बसोर, राजू बसोर निवासी लामीदह और राज कुमार बसोर निवासी मेढ़ौली और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया।