Singrauli news निवास में नाबालिक के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

निवास में नाबालिक के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Singrauli news। नए साल में जहां पूरा देश जश्न में डूबा हुआ था तो वहीं दूसरी तरफ निवास चौकी क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की के साथ गांव के ही लड़के ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
मिली जानकारी के अनुसार एक नाबालिक लड़की से गांव के ही एक युवक ने जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जहां पीड़ित परिजनों ने निवास चौकी में अपनी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद चौकी प्रभारी ने घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को दीं। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी शेषमणि पटेल एवं चौकी प्रभारी उपनिरी श्रीमती प्रियंका सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाबालिक बालिका के साथ अनैतिक कार्य करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी मे बताया गया कि बीते 4 जनवरी को पीडिता अपनी मां एवं पिता के साथ चौकी निवास उपस्थित आकर आरोपी पंकज बंसल पिता शिवनाथ बंसल उम्र 19 वर्ष निवासी कछरा चौकी निवास थाना सरई के खिलाफ बीते 1 जनवरी को अनैतिक कार्य करने के सबंधं में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर जाकर विवेचना में लिया गया था। आरोपी घटना दिनांक से फरार हो गया था। जिसे 10 जनवरी को चौकी निवास पुलिस टीम द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद गिरफ्तार किया जाकर न्यायालाय देवसर पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मे जिला जेल बैढन भेजा गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सरई चौकी प्रभारी निवास उप. निरी प्रियंका सिंह सिह, सउनि त्रिवेणी पाल, ज्ञानेन्द्र सिंह, आर. प्रभात कुमार दुबे, विडू सिह, अमित कुमार,सतेन्द्र पाण्डेय चौकी निवास की सराहनीय भूमिका रही।