Singrauli

Singrauli news महुआ गांव के संदीप की दबंगई,कोरेक्स की तस्करी का आरोप पुलिस को चकमा देकर विकलांग की जमीन में स्थगन के बाद भी बना रहा मकान

सिंगरौली।जिले के निवास चौकी अंतर्गत महुआ गांव में एक संदीप साहू नाम के युवक पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं, आरोप है कि संदीप साहू दबंगई पूर्वक गांव के ही एक विकलांग बुजुर्ग की जमीन मे स्थगन आदेश के बाद भी पुलिस को चकमा देकर रात में घर बना रहा है आरोप यह भी लग रहे हैं कि जमीन स्वामी के मना करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है आसपास के लोगों ने बताया कि संदीप साहू पिछले लंबे अरसे से कोरेक्स सहित कई अन्य मादक पदार्थों की बिक्री करता है  और दबंगई पूर्वक जमीन में अवैध कब्जा करना चाहता है

  पीड़ित पवन कुमार साहू पिता चूडामणि साहू ने बताया कि मेरे कब्जे की अधिपत्य जमीन खसरा क्रमांक 172/3 पर 25 वर्षों से काबिज व मालिकाना हक है व मकान बना है। इन दिनों संदीप साहू पिता बासुदेव साहू ग्राम पोस्ट महुआगांव द्वारा बलपूर्वक कई गुंडे बदमाशों के साथ रंगदारी पूर्वक हमारे जमीन में नीव का गड्ढा खोदकर निर्माण कार्य किया जा रहा है एवं मकान के सामने कई गाड़ी बालू गिराया गया है 

जिससे हमारा रास्ता बंद है रविवार दिनाक 27/10/2024 को पूरी रात बल पूर्वक मकान निर्माण कार्य किया गया जिसमें रात को कहीं न्याय नहीं मिला तो सी एम हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज कराया गया पीड़ित ने बताया कि दबंग द्वारा मुझे व मेरे 75 वर्षीय विकलांग वृद्ध पिता को अभद्र गाली देते हुए आये दिन जान से मारने की धमकी दी जाती है l पीड़ित ने यह भी बताया कि संदीप साहू कोरेक्स सहित अन्य कई मादक पदार्थों की बिक्री भी करता है

ऐसे में उसके साथ कई गुंडे प्रवृत्ति के लोग भी रहते हैं किसी भी समय वह हमला कर सकता है और मारपीट को अंजाम भी दे सकता है इसी वजह से पीड़ित ने तमाम अधिकारियों से शिकायत करते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp