Singrauli news बैढ़न क्षेत्र के कबाड़ी बच्चों को सिखा रहे चोरी का तरीका घरों के ताले तोड़ रहे बच्चे, साइकिल-बाइक चोरी कब पुलिस नहीं कर पाई खुलासा
Singrauli news एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन पर पुलिस टीम ने निवास चौकी क्षेत्र में संचालित दो कबाड़ियों के गोदाम पर छापा डालकर नजदीकी औद्योगिक कंपनियों से चोरी गए बेश कीमती सामान बरामद किया। लेकिन अभी तक कोतवाली पुलिस सिर्फ एक कबाड़ी के खिलाफ कार्यवाही छोड़ दे तो अभी तक कोतवाली क्षेत्र में संचालित आधा दर्जन कबाड़ियों पर कोई कार्यवाही नहीं होना पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जबकि बलियरी और माजन मोड़ में संचालित कबाड़ियों के गोदामों में कारवाई होती है तो कई चौकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। लेकिन पुलिस अभी तक इन कबाड़ गोदामों की जांच क्यों नहीं कि यह चर्चा का विषय बना हैं।
गौरतलब है कि घुमंतू बच्चे कबाड़ी के यहां नल की टोटियां, लोहे का सामान, निर्माणाधीन घरों में सरिया आदि चोरी करके कबाड़ी के पास पहुंच रहे हैं। कबाड़ियों के गोदाम में कबाड़ लेकर चोर सहित नाबालिक बच्चे पहुंच रहे हैं। लेकिन पुलिस अनजान बनी हुई है। फोटो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि कई नाबालिक बच्चे कबाड़ी के गोदाम में सामान बेचने पहुंचे हैं। यह बच्चे कबाड़ कहां से ला रहे इससे कबाड़ी को कोई लेना-देना नहीं। कबाड़ी को अपने कबाड़ से मतलब है कबाड़ दो पैसे लो और अगली बार अधिक से अधिक कबाड़ लेकर आना ताकि ज्यादा पैसे ले जा सको। बताया जा रहा है
कि नाबालिक अब ताले भी तोड़ने लगे हैं। वहीं बाइक और साइकिल की चोरियों में शामिल हो गए हैं। पुलिस ने पिछले एक साल में चोरी के मामले में कई नाबालिको को पकड़ा है। दरअसल कबाड़ियों के पास चोरी के सामान आसानी से खप जाते हैं। इसलिए नशे के लिए घुमंतू बच्चे घरों में चोरियां करते हैं। शहर में ऐसे कई कबाड़ियों की दुकानें हैं। जिनमें कई चोरी का सामान खरीदते हैं। पुलिस चोरी के मामले में आरोपियों को तो पकड़ती है, लेकिन कबाड़ियों को गिरफ्तार नहीं करती। यही वजह है कि कई कबाड़ी पुलिस को चुनौती देकर गैरकानूनी काम में लगे हैं। सूत्रों की माने तो कबाड़ी हर महीने पुलिस को मोटी रकम देते हैं जिससे पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती।
सूत्रों की माने तो कोतवाली पुलिस के लिए कबाड़ी दुधारू गाय से कम नहीं हैं। जिसकी देखरेख करना भी पुलिस की ही जिम्मेदारी है। वहीं कबाड़ की दुकानें नाबालिक बच्चों को चोर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।
चोरी की घटनाओं में कबाड़ी की भूमिका.
कोतवाली क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। चोर चुराए हुए सामान को कबाड़ी के यहां बेच देता है और यह कबाड़ी सामानों को टुकड़ों में काटकर कानपुर ले जाकर बेच देते हैं। यह घुमंतू बच्चे पैसों की जरूरत पड़ने पर घर के ताले भी तोड़ने लगते हैं, तो वही साइकिल और मोटरसाईकिल चोरी में भी पीछे नहीं हटते। ऐसे में चोरी की घटनाओं में यदि किसी की बड़ी भूमिका है तो वह कबाड़ियों की है जो चोरी का सामान खरीदते हैं । हालांकि ऐसे कबाड़ियों पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती। कभी-कभी एसपी-आईजी बदलने पर कबाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है। फिर पुलिस शांत हो जाती है और कबाड़ियों का धंधा चलता रहता है। कोतवाली क्षेत्र में कबाड़ की कई दुकानें संचालित है।