सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली आयुक्त डी.के शर्मा द्वारा आज सुबह सुबह सब्जी मंडी रोड, काली मंदिर रोड और मल्हार पार्क के सामने किये गये अतिक्रमण को हटावाकर स्थल की साफ सफाई कराई गई। अतिक्रमण कर्ताओ को कठोर निर्देश दिये कि दूसरी बर अगर अतिक्रमण किया गया तो सामंग्री जप्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
नगर निगम आयुक्त के द्वारा वार्ड 17 एवं 18 चल निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होनें ने इंटर लाकिंग कार्य निरीक्षण कर सहायक यंत्री को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराये। उन्होनें बस स्टैड कालीरमंदिर रोड का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि होली के त्योहार के लिए रंग गुलाल की दुकानो को काली मंदिर रोड में बनी पर्किग में ही लगाया जाये
उन्होनें बस स्टैड , कालेज चौराहे में किये गये अतिमण को हटाने के लिए दल को निर्देश दिये। निगमायुक्त ने कहा कि अतिक्रमण के कारण आज जन जीवन प्रभावित होता है उन्होंने निगम अधिकारियो को निर्देश दिये कि निगरानी बनाये रखे ताकि जिन स्थलो को अतिक्रमण मुक्त किया गया वहा दोबारा अतिक्रमण न होने पाये। ।तत्पश्चात नगर निगम आयुक्त के द्वारा दीनदयाल रसोई का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता देखी गई। नगर निगम आयुक्त के द्वारा लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये वार्ड भ्रमण के दौरान आम नागरिको को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया उसके बाद पार्क में मौजूद लोगो ने निगमायुक्त के साथ शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली।