Singrauli news डिप्टी कमिश्नर से पंगा लोगे तो तुम्हें और तुम्हारे बच्चे को जान से खत्म कर देंगे! नगर निगम कॉलोनी में कार से आए हमलावर, क्लर्क के साथ की मारपीट

Singrauli news डिप्टी कमिश्नर आरपी बैस से पंगा लोगे तो तुम्हें और तुम्हारे बच्चे को जान से खत्म कर देंगे और इतना बोलते ही कार से आए हमलावरो ने नगर निगम के क्लर्क अजय सिंह के साथ लाठी डंडे से प्राण घातक हमला करते हुए धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने उक्त घटना की शिकायत कोतवाली बैढ़न में की है। जहां पीड़ित क्लर्क की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामले की पताशाजी में जुट गई है। हमलावर अजय सिंह को क्यों मारने आए थे और डिप्टी कमिश्नर आरपी बैस से यह मामला क्यों जुड़ा है। कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी अजय सिंह पिता स्वर्गीय रंगनाथ सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम गोरगी थाना गुढ़ जिला रीवा हाल मुकाम जी-4 नगर पालिका निगम कॉलोनी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि नगर पालिक निगम में सहायक ग्रेड तृतीय लिपिक के पद पर कार्यरत हूं। बीते 23 मार्च की रात तकरीबन 10:30 बजे नगर पालिका निगम से अपने कैमरा जा रहा था। जैसे ही अपने कमरे के सामने पहुंचा तो एक आदमी मुझसे पूछा कि संतोष का घर कहां है। तब मैं उससे कहा कि यहां पर दो-तीन संतोष हैं किस संतोष की बात कर रहे हो तो इतने में तीन अज्ञात व्यक्ति मुंह में मास्क लगाए थे। पीछे से आकर मुझे तीनों व्यक्ति डंडे से मारपीट करने लगे। एक व्यक्ति का में कॉलर पकड़ा इसके बाद भी मुझे मारपीट करते रहे। तब तक गाड़ी में बैठा चालक सफेद कलर की कार को स्टार्ट कर चल दिया तो उक्त तीनों व्यक्ति भी गाड़ी में बैठकर चले गए। उक्त व्यक्ति में से एक व्यक्ति जाते हुए अभद्र गाली देते हुए कहा कि आरपी बैस से पंगा लोगे तो तुम्हें और तुम्हारे बच्चे को जान से मार कर खत्म कर देंगे। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि मारपीट करने वालों को मैं नहीं पहचानता हूं लेकिन देखकर उनको पहचान लूंगा। इस घटना में क्लर्क अजय सिंह को गंभीर चोटें आई है। जहां उक्त घटना की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की है पुलिस ने धारा 296,115(2),351(3),3(5) के तहत मामला कायम करते हुए मामले को विवेचना में ले लिया है।

डिप्टी कमिश्नर का क्यों आया नाम
नगर पालिका निगम सिंगरौली के डिप्टी कमिश्नर आरपी बैस का नाम हमलावरो ने लिया है। आखिर डिप्टी कमिश्नर क्यों अजय सिंह क्लर्क पर हमला करवाये। क्या क्लर्क और डिप्टी कमिश्नर का पुराना विवाद है। कई सवाल डिप्टी कमिश्नर और क्लार्क के बीच राज बनाकर छिपे हुए हैं। क्या पुराने विवाद को खुरेदा जा रहा है। जो भी हो लेकिन जिस तरीके से नगर निगम कॉलोनी के अंदर घुसकर हमलावरो ने कलर्क अजय सिंह पर हमला किया है। इस घटना से यह साबित होता है कि कहीं ना कहीं पुराने मामलों को जोड़कर देखा जा रहा है।
नगर निगम में चर्चाओं की बाजार गर्म
नगर पालिका निगम सिंगरौली के सामने स्थित नगर निगम की कॉलोनी में रात को 10:30 बजे खुले आम कार से आकर हमलावरो ने क्लर्क अजय सिंह के साथ मारपीट करते हुए धमकी दिया कि डिप्टी कमिश्नर आरपी बैस से पंगा लोगे तो मारे जाओगे। इस बात को लेकर नगर निगम में चर्चाओं की बाजार गर्म रही। साथ ही लोग कहते रहे की डिप्टी कमिश्नर ने कुछ लोगों के इशारे पर गलत कर रहे हैं।