Singrauli news भरसेड़ा स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण में जमकर अनियमितता

सिंगरौली।देवसर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भरसेड़ा में हो रहे स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण में जमकर अनियमितता की जा रही है। सरकार एक ओर जनता को बुनियादी सुविधाएं उनके गांव में ही उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कहीं स्कूल ,कहीं स्वास्थ्य केंद्र तो कहीं सामुदायिक भवन बनाने के लिए लगातार बजट दे रही है, वहीं दूसरी ओर निर्माण एजेंसी द्वारा अपने निजी लाभ को साधते हुए गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराया जाता है। जिसका जीता जागता उदाहरण ग्राम पंचायत भरसेड़ा में निर्माण हो रही स्वास्थ्य केंद्र है। भरसेड़ा स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में संविदाकर द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार सरिया नहीं लगाई जा रही है। एवं रेत भी दो नंबर का उपयोग की जा रही है।
भरसेड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में घटिया स्तर का मटेरियल उपयोग के साथ ही मिट्टी पटाई का कार्य सरकारी भूमि को मनमानी तरीके से खोदकर की जा रही है। निर्माण स्थल के आसपास जेसीबी से मिट्टी मुरूम का पटाई हुआ है। जो पूरी तरह से अवैध है।शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक शासकीय निर्माण कार्य स्थल पर निर्माण एजेंसी द्वारा साइन बोर्ड लगवानी चाहिए।

परंतु स्वास्थ्य केंद्र भरसेड़ा के निर्माण स्थल पर साइन बोर्ड अभी तक नहीं लगवाया गया है जिससे आम आदमी को निर्माण से संबंधित कोई वाजिब जानकारी नहीं मिल पा रही है। और इसी तरह से संविदाकार द्वारा मनमानी की जा रही है।विकासखंड देवसर के ग्राम पंचायत भरसेड़ा में बन रही उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में एजेंसी द्वारा काफी गड़बड़ झाला की जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। उन्होंने इसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग एसडीएम देवसर अखिलेश कुमार सिंह से की है।