Singrauli news सिंगरौली बस स्टैंड पर भीषण हादसा: दो बसों में आग, क्लीनर की जिंदा जलकर मौत

Singrauli news सिंगरौली अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर सोमवार-मंगलवार की आधी रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ। दो बसों में अचानक आग लग गई, जिसमें एक बस में सो रहे क्लीनर हरीश पनिका (24) की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों बसें पूरी तरह जल चुकी थीं।
ट्रैफिक थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। सिंगरौली बस स्टैंड पर विजय ट्रैवल्स (सीजी33 इ 0 और सिद्दीकी बस सर्विस (एमपी17 प 1277) की बसें खड़ी र्थ अचानक विजय ट्रैवल्स की बस में आग लगी, जिसने पास खड़ी सिद्दीकी बस को भी चपेट में ले लिया।
हादसे के वक्त विजय ट्रैवल्स की बस में ड्राइवर जाहिद खान, कंडक्टर काशी पटेल और क्लीनर हरीश पनिका सो रहे थे।
• काशी पटेल आगे की सीट पर,
• जाहिद खान पीछे की सीट पर,
• और हरीश पनिका बीच की सीट पर सो रहे थे।
रात में अचानक काशी की नींद खुली तो उसने बस में आग लगी देखी। घबराकर उसने जोर से आवाज दी और बाहर निकलने की कोशिश करने लगा।
• काशी आगे वाले गेट से कूदकर बाहर आ गया।
• जाहिद ने पीछे वाले गेट से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
• लेकिन हरीश पनिका आग की चपेट में आ गया और बाहर नहीं निकल पाया। तेज आग और धुएं की वर वह फंस गया और जिंदा जल गया।

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे से कुछ घंटे पहले तीनों बस में शराब पीकर सोए थे।
क्लीनर की मौत, परिवार में मातम
मृतक हरीश पनिका (24) छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफ नगर का निवासी था। उसकी शादी 2023 में हुई थी, लेकिन उसकी कोई संतान नहीं थी। परिवार को जब इस हादसे की खबर मिली, तो घर में मातम छा गया।
प्रशासन की कार्रवाई
फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों बसें जलकर राख हो चुकी थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।