Singrauli news जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले – विश्वामित्र पाठक

Singrauli news सिंगरौली।प्रदेश एवं केंद्र सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं से वंचित व्यक्तियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान प्रारंभ किया गया है ।अभियान का मकसद केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभान्वित कराना।
यह तभी संभव होगा जब योजनाओं की जानकारी लोगों को हो तथा प्रभावी क्रियान्वयन हो। उक्त आशय के विचार विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल ने ग्राम पंचायत बरबधा, नकझर कला एवं देवरी में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर व्यक्त किए। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र सिहावल अंतर्गत जनपद पंचायत सिहावल के ग्राम पंचायत बरबधा, नकझर कला एवं देवरी में मुख्यमंत्री जनकल्याण कार्यक्रमआयोजित हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं कन्यापूजन कर विधिवत शुभारंभ किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में शामिल योजनाओं एवं प्रदाय की जाने वाली सेवाओं से अवगत कराया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक विश्वामित्र पाठक ने उपस्थित जनसमुदाय को नव वर्ष की बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के उद्देश्य एवं अभियान में सम्मिलित 45 जन कल्याणकारी योजनाओं एवं प्रदाय की जाने वाली 63 सेवाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आप लोग योजनाओं की जानकारी लेकर पात्रतानुसार आवेदन करें आपका आवेदन पंजीकृत कर पोर्टल पर दर्ज होगा। शिविर में निराकरण योग्य आवेदनों का निराकरण यहीं पर कराकर आपको हितलाभ दिया जाएगा।शेष आवेदनों का निराकरण 26 जनवरी 2025 के पूर्व कराकर आपको योजना से लाभान्वित एवं सूचित किया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार कराएं जिससे योजनाओं से वंचित व्यक्तियों को जानकारी मिल सके एवं आवेदन कर पात्रतानुसार लाभ ले सकें।

शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाणपत्र वितरित किए गए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस पी मिश्रा एसडीएम सिहावल, रवि शंकर मिश्रा प्रभारी सीईओ, शिव कुमारी जायसवाल मंडल अध्यक्ष मयापुर, अशोक शुक्ला, पुनीत पांडेय, रामलाल विश्वकर्मा, हर्षद द्विवेदी, मुकेश सिंह सरपंच बरबधा, श्रीमती रमा पाण्डेय सरपंच नकझर कला, दिनेंद्र पांडेय सरपंच देवरी, सरोज द्विवेदी सरपंच, अनिल पांडेय, राम प्रताप पाण्डेय, उपेंद्र पाण्डेय, कन्हैयालाल पांडेय, सुभाकर द्विवेदी, दिलासा सिंह, अनुसुइया वाजपेई सीडीपीओ, कामता तिवारी बीपीओ, खण्ड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी, हितग्राही बंधु, गणमान्यजन उपस्थित रहे।