Singrauli news इमरजेंसी – एसएनसीयू वार्ड का केंद्रीय खनन मंत्री ने किया निरीक्षण
Singrauli news तीन दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे गुरुवार को देर साम अस्पताल सह ट्रामा सेंटर के हालातो का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ ग्रामीण एवं पंचायत विकास मंत्री राधा सिंह मौजूद रही। केंद्रीय खनन मंत्री श्री दुबे सबसे पहले अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, एसएनसीयू वार्ड सहित अन्य वार्डो का निरीक्षण किया।
हॉस्पिटल की साफ सफाई और व्यवस्था को देखकर कहा कि मैं कई जिलों का भ्रमण किया लेकिन ऐसा व्यवस्थित अस्पताल नहीं देखा। गौरतलब है कि केंद्रीय खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे जिले में डीएमएफ फंड से हुए विकास कार्यों का निरीक्षण किया। खनन मंत्री श्री दुबे ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के विकास व शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए डीएमएफ फंड से हुए निर्माण कार्यों की जानकारी ली।
उन्होंने डीएमएफ जरहा में स्थापित कोदो-कुटकी प्रसंस्करण इकाई, सरकारी स्कूल गढ़हरा सहित गनियारी पहुंच निर्माण कार्यों का मुआयन किया। वहीं देर जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर पहुंच सबसे पहले अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, सीटी स्कैन मशीन, एसएनसीयू वार्ड, एमआरआई जांच केंद्र सहित अन्य वार्डो का निरीक्षण किया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री द्वारा अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र सिंह को स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर करने को लेकर कई दिशा निर्देश दिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मैं कई जिलों के अस्पतालों का निरीक्षण किया लेकिन जो व्यवस्था सिंगरौली में दिखी वह कहीं और नहीं दिखी। इस दौरान सांसद राजेश मिश्रा, सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक , कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, सीएमएचओ डॉ एनके जैन सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।