Singrauli news नशे के शौक में युवक ने आंगन में लगाया गांजा का पेड़, पहुंचा सलाखों के पीछे घर में लगा रखा था 9 फिट ऊंचा गांजा का पेड़,
Singrauli news
कहते हैं नशे की आदत बहुत खराब होती है नशे की चाहत में इंसान अपराधी बन जाता है। यह बात मोरवा थाना क्षेत्र के दुद्धीचुआ में रहने वाले पिंटू कुमार रैदास से भला और कौन बेहतर जानेगा, जिसे गांजा पीने के शौक ने जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस ने आरोपी के आंगन से 30 हजार कीमत का करीब 9 फीट ऊँचा गांजा का पेड़ जप्त किया है। जिसका वजन करीब डेढ़ किलो ग्राम बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, पिंटू कुमार रैदास पिता ज्ञानधारी चर्मकार उम्र 30 वर्ष निवासी नूरी मोहल्ला पुरानी दूधिचुआ रोड का रहने वाला है। वह गांजा की कली पीने का आदी है. रोज-रोज गांजा के लिए इधर-उधर भटकने के बाद भी उसे मिलावटी गांजा या ऐसा गांजा पीना पड़ता था जिसका नशा उसे रास नहीं आता। गांजा के शौकीन युवक ने जहां-तहां भटकने की बजाए उसने अपने घर के ही आंगन में गांजा का पौधा लगा लिया और युवक को जब गाजे पीने की लत होती तो वह गाँजे की कलियों को तोड़ अपने नशे के शौक को पूरा कर लेता। युवक आंगन में गांजे का पेड़ लगा रखा है इस बात की जानकारी पुलिस को उस वक्त लगी जब युवक के घर में बारिश का पानी घुस गया।
पिछले दिनों हुई बारिश का पानी युवक के घर घुस गया जहां लोगों ने युवक के घर घुसे पानी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया। जहां वायरल वीडियो में युवक के घर के आंगन में लगे गांजे का पेड़ भी साफ नजर आ रहा था। घर में घुसे पानी का वीडियो पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने भी देखा कि युवक के घर में बारिश का पानी किस कदर भरा हुआ है लेकिन इसी बीच वीडियो में एक पेड़ देख पुलिस का माथा ठनका पुलिस उसे यह पेड़ गांजा जैसे नजर आया जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक ने घर में गांजा लगाकर रखा है। गांजा का पेड़ करीब 9 फीट का हो चुका है
जिसका वजन करने पर करें डेढ़ किलो बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया है।पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी द्वारा टीम गठित कर आरोपी पिंटू कुमार रैदास के घर से गांजा जप्त किया है। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक एनपी तिवारी, प्रधान आरक्षक संजय सिंह, राहुल सिंह, अजीत सिंह परिहार, आरक्षक मंगलेश्वर सिंह, सुरेश परस्ते, अमित द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।