Breaking NewsSingrauli

  Singrauli news रामलीला मैदान में 11-12 जनवरी को दंगल सीजन 6 का होगा आयोजन

रामलीला मैदान में 11-12 जनवरी को दंगल सीजन 6 का होगा आयोजनजुटेंगे देशभर के नामी गिरामी पहलवान, प्रतियोगिता के शुभारंभ में पहुंचेगे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

Singrauli news जिला मुख्यालय वैढ़न के रामलीला मैदान में एक बार फिर कुश्ती का महामुकाबला दंगल होने जा रहा है। दंगल सीजन 6 आयोजन समिति ने गुरूवार को होटल सत्या इंटरनेशनल में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर प्रतियोगिता की रूपरेखा से पत्रकारों को अवगत कराया। इस दौरान सिंगरौली विधायक रामनिवाश शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश द्विवेदी, सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, संतोष सोनी (पुर्णमाशी), राज कुमार दुबे, अर्जुन गुप्ता, रूपेश चौबे, अजय शाह, लक्ष्मी शाह, संतोष शाह सुखेंद्र पाठक के के शाह अक्षय शाह सहित आयोजन समिति के तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आयोजन के संबंध में दंगल सीजन 6 के संयोजक ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने बताया कि जिले में 11 एवं 12 को दंगल का आयोजन होगा जिसमें देशभर के जाने माने पहलवान शिरकत करेंगे। उन्होने बताया कि विभिन्न प्रदेशों से पहलवानों की कई टीमें शिरकत करेंगी जिसमें महिला तथा पुरूष पहलवान अपना जौहर दिखायेंगे। उन्होने कहा कि दंगल 6 का जिले भर में प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिससे जिले के पहलवान भी इसमें भाग ले सकें।

पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये विधायक सिंगरौली ने कहा कि दंगल पुरातन के समय का एक खेल है जिसमें पहलवान अपनी प्रतिभा दिखाते हैं। दंगल का आयोजन पिछले कई वर्षों से हो रहा है। यह लगातार छठवीं बार आयोजन हो रहा है। सिंगरौली विधायक ने कहा कि दंगल से जिले के खिलाड़ियों को भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है। अब सिंगरौली जिले के कुश्ती के खिलाड़ियों ने प्रदेश व देश में अपना परचम लहरा रहे हैं। उन्होने बताया कि दंगल का शुभारंभ मप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा 11 जनवरी को किया जायेगा।

दंगल सीजन 6 के मीडिया प्रभारी रूपेश चौबे ने बताया कि गोल्ड मेडलिस्ट लाडी बाबा पहलवान अपनी टीम के साथ शिरकत करेंगे इनके साथ ही विभिन्न प्रदेशों से नामी गिरामी पहलवान प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। उन्होने बताया कि करीब बीस महिला तथा पुरूष पहलवान अपना जौहर सिंगरौली की धरती पर दिखायेंगे।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp