Singrauli news शराब के लिए पैसे न देने पर चेचेर भाई ने जमकर कर दी मारपीट पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल

शराब के लिए पैसे न देने पर चेचेर भाई ने जमकर कर दी मारपीट पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल
Singrauli news सिंगरौली। बीते वर्ष 21 दिसंबर की शाम बरगवां थाना क्षेत्र के कसर में एक व्यक्ति को उसके रिश्तेदार ने शराब के लिए पैसे न देने पर मारकर घायल कर दिया था। जहां पीडि़त ने घटना की शिकायत बरगवां थाने में दर्ज करा दी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कारवाही पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में बरगवां थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने की है। बताया गया कि फरियादी गंगा प्रसाद साहू पिता रामविशाले साहू उम्र 36 वर्ष निवासी कसर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी
कि वह भूसा बेचने गया था, वह जब वापस घर आ रहा था तो उसके चचेरे भाई अरविन्द कुमार साहू पिता श्यामलाल साहू ने उससे भूसा बेचकर मिले पैसों से एक हजार रूपये शराब पीने के लिये मांगे। गंगा प्रसाद ने अपने मेहनत की कमाई नहीं देने पर अरविंद ने उससे बहस करते हुए वहाँ पड़े ईंटा के टुकड़े से उसे मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद घायल गंगा प्रसाद थाने जा पहुँचा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में ले लिया। आरोपी मामले मे फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने कसर से गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय देवसर पेश किया गया, जहां न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया। पुलिस के अनुसार आरोपी के ऊपर पूर्व के कई अपराध है। इस कार्यवाही में निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा के नेतृत्व में प्रआर उमेश विश्वकर्मा, अनूप मिश्रा, आर. प्रतीक कुमार, शिवराज सिंह, मआर कीर्ति कुशवाहा की भूमिका रही है।
