Singrauli

Singrauli news नवजीवन विहार सेक्टर 1 में स्थित मिष्ठान कारखानों का निगम आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण

सिंगरौली।  नगर निगम के वार्ड क्रमांक 32, सेक्टर 1 नवजीवन विहार के रहवासी क्षेत्र में संचालित मिष्ठान कारखानों की लगातार शिकायत मिल रही है l कारखाने में कोयले की भट्टियों का उपयोग कर मिठाई बनाई जा रही हैl साथ ही मिष्ठान कारखाने से निकलने वाली अनुपयोगी खाद्य सामग्री को नालियों में बहा दिया जाता है l कॉलोनी में बदबू, कचरे से रहवासियों का जनजीवन प्रभावित हो रहा हैl

जिसकी शिकायत निगम आयुक्त को मिली जिसके परिपालन में निगम आयुक्त डीके शर्मा द्वारा आज निगम अमले के साथ उक्त स्थान का औचक निरीक्षण किया गया l स्थल निरक्षण पर पाया गया कि कारखाने में जहां मिठाइयां बन रही वहां साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा l छेने के पानी सहित अन्य अनुपयोगी खाद्य सामग्री को नालियों में बहा दिया जाता है l जिसके चलते निगम आयुक्त ने राजस्थान मिष्ठान भंडार, गोकुल स्वीट्स, स्वास्तिक रेस्टोरेंट, आनंद स्वीट्स सहित संचालित मिष्ठान कारखाने को नोटिस के साथ चालानी कारवाई करने के निर्देश दिए lसाथ ही मौके पर नालियों की साफ-सफाई कर दवाई का छिड़काव करवाया  निगम आयुक्त ने मौजूद कॉलोनी के रहवासियों को बताया कि यदि इस तरह की गतिविधियां फिर से इन कारखानों द्वारा की जाती है

तो खाद्य टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर इनको सील कर दिया जायेगा  साथ ही पास में बने खुले पार्क की घास कटाई, सीएनडी वेस्ट को हटाके साफ-सफाई कराई गई  निगम आयुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि पार्क को विकसित किया जाए  साथ ही कृष्ण बिहारी दुबे द्वारा अवैध रूप से पार्क में किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए

निगम आयुक्त द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन सुबह साफ-सफाई और बिल्डिंग परमिशन के लिए अभियान चलाया जाएगा  प्रतिदिन एक वार्ड में जाकर विशेष साफ-सफाई और बिल्डिंग परमिशन की कार्रवाई किए जाना सभी निगम अधिकारी कर्मचारी सुनिश्चित करे lकार्यवाही के दौरान पार्षद प्रतिनिधि जगत वर्मा, उपायुक्त आरपी बैस,सहायक यंत्री दिनेश तिवारी, प्रवीण गोस्वामी, पवन बरोदे, विष्णु पाल, रविंद्र सिंह, सहित निगम अमला मौजूद रहा l

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp