Singrauli news निर्माण व विकास कार्यों तथा योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में हो- विश्वामित्र पाठक

Singrauli news सिंगरौली क्षेत्र में स्वीकृत सभी निर्माण व विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराएं तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता से कराएं जिससे हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। उक्त आशय के विचार क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक ने देवसर में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किए। देवसर में विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की खण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई। बैठक में सभी विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा हुई।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान खनन हेतु बैलेंस हैंडपंपों का खनन कराने, पेयजल हेतु आवश्यतानुसार हैंडपंपों का प्रस्ताव भेजने तथा बिगड़े हैंडपंपों का सुधार तत्परता से कराने के लिए कहा गया। जनपद की समीक्षा में पशुबांडा न बनाने वाली ग्राम पंचायतों एवं सही ढंग से संचालन न करने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री जनमन योजना से सभी बैगा परिवारों को आवास दिलाने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना भाग 2 के सर्वे में सतत मॉनिटरिंग करने एवं सभी पात्रों का नाम जोड़ने के लिए कहा गया। सभी आंगनवाड़ी केंदों में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था कराने के लिए कहा गया।

स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के लिए जल निगम एवं लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी को नल जल योजना का कार्य गुणवक्ता पूर्ण ढंग से समय पर पूरा करने के लिए कहा गया।मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण की समीक्षा के दौरान योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को हितलाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया गया। मुख्य अतिथि विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल ने खंड स्तरीय अधिकारियों से योजनाओं का क्रियान्वयन तत्परता से करने एवं पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ समय पर दिलाने के लिए कहा। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से अखिलेश सिंह एसडीएम देवसर, संजीव तिवारी सीईओ ज.पं. देवसर, खंड स्तरीय विभागीय अधिकारी, उपस्थित रहे।