
सिंगरौली नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री डी.के शर्मा के द्वारा वार्ड 41 गनियारी में चले रहे सड़क के डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किय गया। तत्पश्चात आयुक्त श्री शर्मा के द्वारा तीरंदाजी के कोच इन्द्रकुमार से अटल सामुदायिक भवन में भेट की। कोच इन्द्रकुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी में एक गोल्ड, दो सिल्वर, एक ब्रांज मेडल प्राप्त किया है। इसके साथ कोच इन्द्रकुमार बच्चो को तीरंदाजी भी सिखाते है। जिसमें भव्या जयसवाल, आराध्या जयसवाल सहित अनेक बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करते है। भव्या जयसवाल ने भी राष्ट्रीय स्तर पर एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया। आयुक्त श्री शर्मा के द्वारा सभी को सुभकामना देते हुये कहा कि आप सब आगे सफलता के नये आयम स्थापित करेगे तथा नगर एवं प्रदेश का नाम रोशन करेगे। इस दौरान कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपध्याय, नगर निगम के उपायुक्त सत्यम मिश्रा, सहित निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।