Singrauli news 90 लीटर महुआ शराब व 30 किलो महुआ लाहन के साथ कारोबारी धराया कुंदवार चौकी पुलिस ने कारवाही कर भेजा जेल

90 लीटर महुआ शराब व 30 किलो महुआ लाहन के साथ कारोबारी धराया कुंदवार चौकी पुलिस ने कारवाही कर भेजा जेल
Singrauli news सिंगरौली। कुंदवार चौकी पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम कुर्सा से 90 लीटर देशी महुआ शराब व 30 किलो महुआ लाहन के साथ शराब कारोबारी को पकड़ते हुए आबकारी एक्ट के तहत कारवाही किया है। यह कारवाही पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में कुंदवार चौकी प्रभारी उनि बालेन्द्र त्यागी ने की है। चौकी प्रभारी श्री त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कन्हैयालाल जायसवाल पिता जमाहिर जायसवाल निवासी ढोंगा अपने पाही वाले घर ग्राम कुर्सा में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बिक्री के लिए रखा है।
चौकी प्रभारी ने सूचना के बाद एक पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बताए हुए स्थान पर दबिस दिया। जहां रेड कारवाही के दौरान आरोपी कन्हैयालाल के कब्जे से 90 लीटर देशी महुआ शराब व 30 किलो महुआ लाहन के साथ शराब बनाने का पूरा समान पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कारवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया,जहां न्यायालय से जेल भेज दिया है। कारवाही में प्रआर बंशलाल प्रजापति,तेजप्रताप टांडिया,विनय दोहरे, विजय बहादूर सिंह व आर लोकेन्द्र सिंह की भूमिका रही।
