Singrauli

Singrauli news बाउंड्री वॉल तोड़कर घर के अंदर घुसी बस, महिला की मौत चार घंटे तक सरई रेलवे गेट के पास चला बवाल, पुलिस के समझाईस के बाद माने परिजन

Singrauli news सिंगरौली। जिले में रविवार सुबह करीब 10:30 बजे तेज रफ्तार का कर देखने को मिला है। यहां एक अनियंत्रित बस सड़क किनारे बने बाउंड्री वॉल को तोड़ते हुए घर के अंदर घुस गई। हादसे में बस ने घर के सामने बैठी महिला को बेरहमी से कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तीन घटे बीतने के बाद भी गुस्सा आए परिजन अपनी कई मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सरई थाना क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क हादसा हुआ है। बाउंड्री वॉल के अंदर बैठी सावित्री जायसवाल उम्र 38 को बस ने कुचल दिया। जिससे उसने मौके पर दम तोड़ दिया। घटना में बस के अंदर सवार यात्रियों को हल्की चोटें आई। दर्दनाक हादसे की जानकारी लगने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई। बस को जप्त में लिया है। बस के अंदर बैठे 19-20 यात्री बच गए है। घाटना सरई थाना क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया के अनुसार प्रिया बस सर्विस क्रमांक एमपी 66 पी 0167 की बस जिला मुख्यालय बैढ़न से सरई आ रही थी। रेलवे क्रॉसिंग से पहले बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई। जहां घर की बाउंड्री के अंदर बैठी सुमित्रा की मौत हो गई। पुलिस मामला दर्ज कर लापरवाह बस चालक के खिलाफ  विधि संगत कार्यवाही की जाएगी। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण व परिजन रेलवे क्रासिंग के पास मुख्य मार्ग पर मोटरसाईकिल लगाकर सड़क को जाम करते हुये हंगामा करने लगे। बताया जाता है कि देखते ही देखते भारी संख्या में स्थानीय एकत्रित हो गये और माहौल बिगड़ने लगा। ग्रामीणों की भीड़ देख तत्काल वरिष्ट अधिकारियों को सूचना दी गई। जहां सरई थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह भदौरिया, माड़ा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा, निगरी चौकी प्रभारी विनय शुक्ला, निवास चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने मोर्चा संभाला। तब कहीं जाकर चार घंटे बाद समझाईस देकर मामले को शांत कराया गया।

बस ने घर के बाहर बैठी महिला को रौंदा
दरअसल रविवार को एक यात्री बस यात्रियों को बैठाकर बैढ़न से सरई की तरफ  जा रही थी। अचानक सरई रेलवे क्रॉसिंग के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो गई। इसके बाद वह सड़क किनारे बने घर की बाउंड्री वॉल को तोड़कर घर के अंदर घुस गई। हालांकि कई यात्री घर जबकि कुछ अपने गंतव्य के लिए चले गए। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। बस चालक को गिरफ्तार कर लिया  है। घटना के बाद से मृतका सावित्री जायसवाल के परिजन आक्रोशित हैं। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर और बस मालिक के खिलाफ  कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

अपराधियों के धरपकड़ के साथ अपराध रोकने वाली पुलिस का मानवीय चेहरा आज देखने को मिला। सुमित्रा जायसवाल की मौत के बाद सहायता राशि के लिए कोई आगे नही आ रहा था तब सरई थाना प्रभारी ने मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए खुद अपने पास से पॉच हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की। वही सरई नगर परिषद ने पॉच हजार रूपये, इसके अलावा बस मालिक से 50 हजार  एवं रेडक्रॉस सोसाइटी से 25 हजार रूपये देने की सहमती मिली है। जबकि संबल योजना के तहत चार लाख रूपये भी मिलेगा।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp