Singrauli news बरका पुलिस ने आरोपी से 54 लीटर अवैध शराब जप्त कर आरोपी को भेजा जेल

सिंगरौली। निवेदिता गुप्ता पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली राहुल सैयाम एसडीओपी देवसर के मार्गदर्शन पर कामयाबी मिली है।
जानकारी मे बताया गया कि सउनि रामजी पांडे को सूचना मिली कि ग्राम सेमरिया में रामजी साहू अपने घर के पीछे अवैध रूप से देशी प्लेन शराव विक्री करने के लिए रखा है। मुखबिर सूचना पर राहगीर गवाहों को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया तो रामजी साहू अपने घर के पीछे खेत में 6 कार्टून में 300 पाव देशी प्लेन शराब प्रत्येक शीशी 180 एमएल की कुल 54 लीटर कीमती 21000 रुपए बिक्री करने हेतु रखा मिला।
आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से उक्त शराब को समक्ष गवाहनो के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया व आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही मे उनि सूरज सिंह, सउनि. रामजी पांडे, प्रधान आरक्षक माधव सिंह, आरक्षक मनीष ठाकुर, अभिषेक पांडे, फते बहादुर सिंह की भूमिका रही।
