Singrauli

Singrauli news डीआईपी योजना अंतर्गत दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग किए गए प्रदान

Singrauli newa

  सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित एडीआईपी योजना अंतर्गत दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान करने हेतु जनवरी 2024 में आयोजित चिन्हांकन शिविरों में चिन्हित कुल 230 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान करने हेतु शिविरों का आयोजन किया जाना है।  जिसके तहत आज ग्राम पंचायत भवन माड़ा में शिविर का आयोजन कर 21 से चिन्हित दिव्यांग हितग्राहियों को उपकरण प्रदान किए गए।

एडीआईपी योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद विकलांग व्यक्तियों को टिकाऊ, परिष्कृत और वैज्ञानिक रूप से निर्मित, आधुनिक, मानक सहायताएं और उपकरण खरीदने में सहायता करना है जो विकलांगता के प्रभाव को कम करके उनके शारीरिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक पुनर्वास को बढ़ावा दे सकते हैं और उनकी आर्थिक क्षमता को बढ़ा सकते हैं।

कार्यक्रम दौरान उपसंचालक सामाजिक न्याय अनुराग मोदी, सीईओ जनपद पंचायत बैढ़न अनिल तिवारी, पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बैढ़न उपेंद्र सिंह,  जनपद सदस्य रणधीर सिंह, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दीपक सोनी और सरपंच ग्राम पंचायत मांड़ा श्रीमती किसमन सिंह और और जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र सिंगरौली की टीम उपस्थिति रही। साथ ही आगामी शिविरों दिनांक 19 जुलाई को जनपद पंचायत देवसर एवं नगर परिषद सरई , 20 जुलाई को जनपद पंचायत चितरंगी और ग्राम पंचायत बगदरा , 23 जुलाई  को नगर परिषद बरगवां में शिविरों का आयोजन कर 230 दिव्यांगजनों को उपकरणों एवं कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाना है।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp