Singrauli news हूटर व्हीआईपी स्टीकर वाहनों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, हुई कार्रवाई यातायात पुलिस ने 7 हूटर, 25 गलत नम्बर प्लेट हटवाया

Singrauli news सिंगरौली। प्रदेश भर में मोटर व्हीकल एक्ट प्रावधानों के विरूद्ध वाहनों में हूटर गलत नम्बर प्लेट, नीली-पीली बत्ती, व्हीआईपी स्टीकर पर नकेल कसने के लिए सरकार एक्शन में आई गई है।
फरमान जारी होने के बाद भी सिंगरौली में ऐसे वाहनों पर कार्रवाई नही हो रही थी। खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन हरकत में आया। जहां यातायात पुलिस ने आज दिन गुरूवार को चेकिंग अभियान के दौरान 7 हूटर वाहन व 25 गलत नम्बर प्लेट वाहनों पर कार्रवाई की है।
यातायात पुलिस ने बताया कि 7 वाहनों में पाए गए अनाधिकृत हूटर, 25 के गलत नम्बर प्लेट अभियान के तहत शहर के विभिन्न चौराहा-तिराहा पर वाहन चेकिंग लगाकर यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही कि गई। जिसमेंं 7 वाहनों पर अनाधिकृत हूटर सायरन पाए जाने पर मौके पर वाहनों के हूटर निकलवाया जाकर जप्त किया गया एवं 25 वाहनों के व्हीआईपी स्टीकर एवं गलत नम्बर प्लेट लगे वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। यातायात पुलिस आमजन से अपील करती है कि मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों का पालन करें। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी यातायात दीपेन्द्र ङ्क्षसह , सउनि सुरेश शुक्ला, शिवेन्द्र सिंह, प्रआर उमेश बागरी, आर प्रवेश तिवारी एंव आर रूपेश सहित अन्य समस्त यातायात स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।
