Singrauli

Singrauli news अदाणी फाउंडेशन के कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन ग्रामीणों में हर्ष, पारिवारिक आय बढ़ने की उम्मीद, दिख रहा बेहतर भविष्य

सिंगरौली।अदाणी फाउंडेशन द्वारा गोंडबहेरा उज्जैनी परियोजना अन्तर्गत तिलवा गांव में सामाजिक सरोकार के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। अदाणी कौशल विकास केंद्र  की मदद से शुरू किए गए इस प्रशिक्षण केंद्र में स्थानीय जरूरतमंद महिलाओं और युवाओं को हुनरमंद बनाया जाएगा ताकि वो आत्मनिर्भर बन सकें और सामाजिक विकास में अपना योगदान दे सकें।

इसके तहत प्रथम  बैच में 30 युवाओं को कुशल प्रशिक्षक के नेतृत्व में तीन महीने की डेटा एंट्री ऑपरेटर की निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी, जबकि 30 महिलाओं और किशोरियों को हुनरमंद बनाने और रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जाएगा।प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन के दौरान ग्राम पंचायत उज्जैनी के सरपंच शंकर प्रजापति ने अदाणी फाउंडेशन के सामुदायिक विकास के प्रति समर्पित प्रयासों की सराहना की। उन्होंने जोर देकर कहा,  ऐसी पहल स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने में काफी महत्वपूर्ण है।

गोंडबहेरा उज्जैनी परियोजना के साइट हेड कटला सुधीर ने कहा, अदाणी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सतत आजीविका और ग्रामीण बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में सामुदायिक विकास के लिए कई पहल किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के दौरान साइट सीएसआर प्रभारी शोभित प्रताप सिंह, ट्रेनर अर्पित द्विवेदी, आरती, साकेत, सुरेश कुमार, राजेश कुमार, ललिता पनिका, मालती पनिका, सीमा सिंह, आरती पनिका और गुड्डी पनिका की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।निःशुल्क स्वरोजगार दर्जी का प्रशिक्षण केंद्र खुलने से ग्रामीणों में काफी खुशी है और वो मानते हैं कि प्रशिक्षित महिलाओं और किशोरियों को किसी सिलाई उद्योग में नौकरी मिल सकती है या फिर खुद की सिलाई मशीन से पारिवारिक आय को बढ़ा सकती हैं और अपना भविष्य बेहतर कर सकती हैं।

प्रशिक्षण के दौरान लाभार्थियों को सलवार, पेटीकोट, समीज, कुर्ती, पैंट, मैक्सी, बच्चों का ड्रेस, कुर्ता, पायजामा और शर्ट तैयार करने के लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा। वहीं, ग्रामीण युवाओं को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड आदि जैसे डेटा एंट्री ऑपरेटर की मूल बातें सिखाई जाएगी, ताकि वे तकनीकी रूप से दक्ष हो सकें।उल्लेखनीय है कि हाल ही में अदाणी फाउंडेशन द्वारा गोंडबहेरा उज्जैनी परियोजना के देवरा गांव में 22 युवाओं को डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसा बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है

जबकि 20 स्थानीय महिलाएं रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं। जल्द ही अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेन्टर के द्वारा गोंडबहेरा उज्जैनी परियोजना के आसपास के अन्य गांवों उज्जैनी, तलवा, मझौली एवं तीनगुड़ी में भी बारी-बारी से स्थानीय जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई का हुनर सिखाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। अदाणी फाउंडेशन द्वारा इस क्षेत्र में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत स्वरोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षण से सम्बन्धित कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसका स्थानीय ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया जा रहा है।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp