Singrauli news रेड क्रॉस सोसाइटी सिंगरौली द्वारा जेपी निगरी सुपर थर्मल पावर प्लांट में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सिखाये गए प्राथमिक चिकित्सा के बारे में

प्राथमिक चिकित्सा के माध्यम से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है, सभी नागरिकों को होना चाहिए फर्स्ट एड का ज्ञान – डॉ डी के मिश्रा
Singrauli news इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सिंगरौली द्वारा सेंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया के अंतर्गत दिनाँक 25 फरवरी से 27 फरवरी 2025 तक तीन दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण आयोजित किया गया । यह प्रशिक्षण रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन एस डी सिंह के मार्गदर्शन एवं *फर्स्ट एड ट्रेनर डॉ डी के मिश्रा* के माध्यम से जेपी निगरी सुपर थर्मल पावर प्लांट के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्रदान किया गया ।
प्रशिक्षण के पहले दिवस उनको रोड एक्सीडेंट के दौरान किसी भी घायल व्यक्ति को आपात स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा कैसे प्रदान करें तथा किन परिस्थितियों में घायल व्यक्ति को किन परिस्थितियों में सी पी आर देना चाहिए, सी पी आर देने से क्या होता है, उसमें क्या सावधानियां बर्तनी चाहिए सभी के बारे में बहुत ही गहन पूर्वक समझाया गया तथा सभी प्रशिक्षुओं से डेमो पर प्रैक्टिकल सेशन भी कराया गया मेडिकल इमरजेंसी इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया ।
साथ ही प्रशिक्षण के दूसरे दिवस भी उनके द्वारा लाठी एवं कंबल के मदद से स्ट्रेचर बनाना, मरीज को स्ट्रेचर में कैसे शिफ्ट करें, बैंडेजिंग, बोन फ्रैक्चर मैनेजमेंट, सर्जिकल इमरजेंसी मे मरीज को कैसे अस्पताल पहुचाएं , स्पाइन इंजरी होने से कैसे बचाये, स्प्लिंट का प्रयोग फ्रैक्चर के दौरान, क्लेविकिल बोन फ्रैक्चर मैनेजमेंट, ऐट शेप बैंडेज बनाना, वुंड्स, डॉग बाईट, इन्सेक्ट, बी बाईट इत्यादि आपात स्थितियों में घायल व्यक्ति को कैसे प्राथमिक उपचार प्रदान करना चाहिए जिससे घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सके, इन सभी के बारे में बताया गया ।

प्रशिक्षण के तीसरे दिवस में बताया गया कि किसी भी स्थान में आग(बर्न) लग जाने पर व्यक्ति को कैसे बचाएं तथा उस दौरान क्या प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करें बताया गया , इलेक्ट्रिक बर्न, केमिकल बर्न, डिग्री ऑफ बर्न, चोकिंग(दम घुटना), पानी में डूबना, स्मोक एवं गैसेस, पॉइज़निंग, बिट्स एवं स्टिंग्स, स्नेक बाईट, डॉग बाईट, सेंस ऑर्गन में कुछ चले जाने पर क्या करें, ड्राऊनिंग पानी में डूबने वाले व्यक्ति को कैसे प्राथमिक चिकित्सा प्रदान किया जाए, सेंस ऑर्गन, डायिरिया, एवं हार्ट अटैक, स्ट्रोक, फ्रॉस्ट बाइट्स, तथा अन्य बीमारियों में कैसे प्राथमिक उपचार प्रदान करें सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया तथा रक्क्तदान से संबंधित जानकारी भी प्रदान किया गया ,साथ ही किसी भी परिस्तिथि में घायल व्यक्ति की जान कैसे बचाया जाए एवं कैसे प्राथमिक उपचार प्रदान किया जाए सभी के बारे में बताया गया ।

सभी उपस्थित प्रशिक्षुओं द्वारा उत्साह पूर्वक ट्रेनिंग में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जीवन में किसी भी घायल व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान कर अवश्य उसके अमूल्य जीवन की रक्षा करने में सफल हो पाएंगे । प्रशिक्षण उपरांत जेपी निगरी प्रबंधन बहुत ही प्रशंसा किया गया एवं उपस्थित कर्मियों द्वारा बताया गया कि बहुत ही लाभप्रद प्रशिक्षण आयोजित किया गया । साथी ही प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर के सहयोगी के रूप में जय प्रकाश दुबे भी उपस्थित रहे ।