Singrauli news बरगवां में हुए सड़क हादसे में गई युवक की जान, जांच में जुटी पुलिस

बरगवां में हुए सड़क हादसे में गई युवक की जान, जांच में जुटी पुलिस
Singrauli news सिंगरौली। रविवार शाम बरगवां थाना क्षेत्र के घिन्हा गांव में एक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें एक 25 वर्षीय युवक की जान चली गई। बताया जाता है कि यह हादसा दो बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर के कारण हुआ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरगवां थाना क्षेत्र के नवानगर का रहने वाला त्रिभुवन सिंह पिता अमरलाल सिंह गोड़ उम्र 25 वर्ष अपनी हीरो होंडा स्प्लेंडर क्रमांक एमपी 66 जेडी 3143 में सवार हो नवानगर से घिन्हा गांव तरफ जा रहा था कि जैसे ही संस्कार स्कूल के सामने पहुंचा उसकी भिड़ंत विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार *एच एफ डिलक्स बाइक क्रमांक एमपी 66 एमके 3793 से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार त्रिभुवन सिंह वहीं अचेत होकर गिर गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एचएफ डीलक्स का चालक घटना स्थल पर वाहन छोड़ फरार हो गया। इधर घटना की सूचना मिलने पर पहुंची मोरवा पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। वही आरोपी बाइक चालक की तलाश में जुट गई है।
