Singrauli

Singrauli news उप मुख्यमंत्री ने गोपद नदी में नव निर्मित पुल का किया शुभारंभ

Singrauli news प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर गोपद नदी में नवनिर्मित 2 लेन पुल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग-39 इस क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है।

गोपद नदी में पुल के शुभारंभ से आवागमन सुगम होगा, लोगो के समय की बचत होगी तथा आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। विन्ध्य क्षेत्र के जिले आर्थिक क्षेत्र में गहरा जुड़ाव रखते हैं तथा एक-दूसरे के पूरक के रूप में कार्य करते हैं। सिंगरौली से प्रचुर मात्रा में फ्लाई ऐश का परिवहन रीवा तथा सतना की सीमेंट फैक्ट्री में होता है। इस पुल के निर्माण के पूर्व कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, अब आर्थिक विकास को गति मिलेगी। 

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में रोड एवं रेल कनेक्टिविटी सुदृढ़ होने से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के दिशा में कार्य किया जा रहा है। सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग-39 के 4 लेन का निर्माण कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जाएगा जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जायेगा।

इसके साथ ही रीवा-सीधी के बीच 4 लेन कार्य का भूमिपूजन भी किया जाएगा जिससे झांसी से रांची तक निर्बाध 4-लेन कनेक्टिविटी होगी जो क्षेत्र के विकास में सहायक होगी। उन्होने कहा कि रीवा-सीधी-सिंगरौली रेलवे लाइन की भी नियमित समीक्षा की जा रही है। इसके निर्माण कार्य में भी शीघ्र गति आएगी। माह जून 2025 तक सीधी तक रेल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित है और कार्य योजना अनुसार कार्यवाही की जा रही है।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि विंध्य क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। विन्ध्य क्षेत्र प्राकृतिक रूप से समृद्ध है तथा यहां प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में 23 अक्टूबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव आयोजित किया जाएगा जिसमें देश के कई प्रमुख कंपनियों द्वारा सहभागिता की जावेगी जिससे विन्ध्य क्षेत्र में औद्योगिक क्रांति होगी तथा विकास को गति मिलेगी।

सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री जी द्वारा सतत निगरानी से क्षेत्रवासियों को यह सौगात मिली है। इससे सीधी और सिंगरौली के बीच आवागमन सुगम होगा। उन्होने कहा कि सीधी-सिंगरौली के बीच 4 लेन निर्माण का कार्य वर्ष भर के भीतर पूर्ण कराने का प्रयास करेंगे। सांसद ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह पूरी ऊर्जा के साथ प्रयास करते रहेंगे। ,विधायक सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए यह मार्ग जीवन रेखा है

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp