Sidhi traffic police news:सीधी में VIP का टैंग पड़ा भारी, कार्यवाही पर उतारे यातायात प्रभारी…. Tuesday, December 19, 2023 8:48 PM :
सीधी में VIP का टैंग पड़ा भारी, कार्यवाही पर उतारे यातायात प्रभारी…. पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रवींद्र वर्मा द्वारा मोटरयान नियमों के पालन तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने की नियत से जिले में अवैध रूप से निजी वाहनों पर पुलिस, व्हीआईपी आदि का स्टिकर लगाकर वाहन चलाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी यातायात को निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात द्वारा सघन वाहन चेकिंग लगाई जाकर एवं वाहन पार्किंग स्थलों पर खड़े वाहनो को चेक किया गया और जिन वाहनों पर अनाधिकृत रूप से पुलिस, व्हीआईपी आदि के स्टिकर लगे पाए गए उन सभी वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने समस्त जिला वासियो से अनुरोध किया है कि वह अपने निजी वाहनों पर आरटीओ द्वारा अधिकृत नम्बर प्लेट के अलावा अनाधिकृत तौर पर पुलिस, आर्मी, सरकारी ड्यूटी, वीआईपी इत्यादि तथा पुलिस के लोगो से मिलते-जुलते स्टिकर न लगाये अगर पूर्व में कोई इस प्रकार का स्टिकर लगाया है तो खुद ही अपने वाहनों से ऐसे स्टिकर हटा दें और नियमों का पालन करें अन्यथा आपके विरुद्ध भी कार्यवाही की जावेगी।