Sidhi news सीधी सांसद के आवास की बाउंड्रीवाल से टकराई अनियंत्रित कार

Sidhi news सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के आवास की बाउंड्रीवाल में बुधवार की रात करीब 11 बजे तेज रफ्तार में एक अनियंत्रित कार टकरा गई। कार के टकराते ही तेज आवाज आई। उस दौरान अपने आवास में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे डॉ. राजेश मिश्रा भी लोगों के साथ बाहर आ गए। घटना में सांसद के आवास की बाउंड्रीवाल का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने नशे में धुत कार क्रमांक यूपी 67 एजे 2867 के चालक को पकड़ लिया और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही नवागत कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र मिश्रा अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए और आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया।
मेडिकल जांच में नशे की पुष्टि होने पर लिस ने आरोपी कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। इस घटना के बाद सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने शहर की खराब टै्रफिक व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर ही। उन्होने यातायात थाना प्रभारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि घटना के 12 घंटे के बाद भी उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि शेर में रोजाना ट्रैफिक जाम लगता है और खुलेआम नशे में वाहन चलाए जाते हैं। उन्होने प्रशासन से यातायात व्यवस्था सुधारने और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की मांग की।
