Sidhi

Sidhi news सडक़ दुर्घटना में दो की मौत, पांच गंभीर रीवा रेफर  ऑटो एवं हाइवा की टक्कर से पड़रिया में हुई वारदात

Sidhi news सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत पड़रिया में भीषण सडक़ हादसा हुआ है। जिसमें कि 2 की मौत हो गई है जबकि पांच गंभीर हैं। जिसे कि सभी गंभीर मरीजों को जिला चिकित्सालय से रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है। यह घटना ऑटो एवं हाइवा चालक को लेकर हुई है। 

जानकारी के अनुसार बल्कर क्रमांक एच 2 823 सीधी से सिंगरौली की तरफ जा रहा था। वहीं ऑटो क्रमांक एमपी 53 जेडडी 3694 बहरी से कुबरी सवारी लेकर आ रही थी। इसी दौरान  पड़रिया में जबरजस्त भिडंत हो गई। इस दौरान दो की मौत हो गई है।

मृतकों मे महेश विश्वकर्मा पिता विजय निवासी खड़बड़ा अमिलिया एवं उर्मिला पत्नी रामभुवन 30 वर्ष निवासी विशुनपुर देवपुरा मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के बताए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है एवं सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए लाया गया है। साथ ही सभी गंभीर घायलों को उपचार के लिए रीवा रेफर कर दिया गया है।

यह हैं घटना के गंभीर
घटना को लेकर गंभीर घायलों में प्रकाश रावत पिता लालमणि निवासी उपनी सीधी, दिनेश विश्वकर्मा पिता भैरोलाल उम्र 27 वर्ष  चमरदह बहरी, सविता कोल पत्नी प्रेमलाल 35 वर्ष पिपरहिया बहरी, जवाहर साहू पिता देवीदीन 30 वर्ष धुम्मा बहेरा, गीता विश्वकर्मा पत्नी विजय विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष खड़बड़ा एवं विजय बहादुर सिंह पिता उग्रसेन सिंह 34 वर्ष अमरही बहरी शामिल हैं। जिन्हें कि जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। गंभीर घायलों को रीवा शाम करीब 5 बजे रेफर किया गया है।

रोते-लिलखते रहे परिजन, अस्पताल में नहीं मिला इलाज
इस दौरान मौत के बाद जो गंभीर रूप से घायल थे उनके परिजन भी रोते बिलखते देखे गए। लेकिन जिला चिकित्सालय में समुचित उपचार न होने की वजह से शाम 5 बजे के बाद रीवा रेफर किया गया। मरीजों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा है। वहीं घटना के बाद पड़रिया में लोगों ने विरोध भी शुरू किया लेकिन पुलिस आने के बाद मामला शांत हुआ है। दो लोगों की मौत से इस घटना में लोगों की नाराजगी कम नहीं देखी जा रही है।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp