Sidhi news आदिवासी युवक की बेरहमी के साथ हुई मारपीट, मामला पंजीबद्ध
सीधी। जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत आदिवासी युवक के साथ बेरहमी से मारपीट को लेकर वीडियो वायरल हुआ। इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। जिस तरह आदिवासी युवक को डंडे एवं लात-घूंसों से मारपीट की वारदातों की वीडियो आई है वह निंदनीय है। इस पर पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी करने की भी कार्यवाही की जाए।
जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार ङ्क्षसह गोंड़ पिता श्रीमान ङ्क्षसह 36 वर्ष निवासी ग्राम विशुनी टोला थाना जमोड़ी द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 7 नवंबर को शाम करीब 4ः30 बजे बिहारी जायसवाल के दुकान में सामान लेने गए थे। उसी दौरान बिहारी जायसवाल का छोटा लडक़ा सोनू सामान लेने के बारे में बात कर रहा था उसी दौरान बड़ा लडक़ा भूपेन्द्र जायसवाल आया और पुरानी रंजिश को लेकर मुझे गाली-गलौच करने लगा साथ ही लाठी-डंडे सहित लात से मारपीट किया है।
हो-हल्ला करने के बाद कुछ लोग आए इसके बाद बचाव हुआ है। घटना को लेकर मेरे शरीर में कई चोंटे आई हैं। इस मामले में भूपेन्द्र जायसवाल फिर से गाली-गलौच करते हुए जान से खत्म करने की धमकी भी दे रहा है। जिस वजह से दूसरे दिन 8 नवंबर को जमोड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पूरे मामले को लेकर जमोड़ी थाना पुलिस द्वारा आरोपी भूपेन्द्र जायसवाल पिता बिहारी जायसवाल ग्राम विशुनी टोला के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 351(3), एसटी एससी अधिनियम के तहत धारा 3(1)(द), 3(1)(ध) एवं 3(2)(व्हीए) के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।
आरोपी के खिलाफ मामला है पंजीबद्धः टीआई
इस संबंध में नगर निरीक्षक जमोड़ी विशाल शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध हो गया है। जिस मामले में शीघ्र ही गिरफ्तारी की कार्यवाही भी कराई जाएगी। उन्होने बताया कि हरिजन एक्ट सहित अन्य धाराएं लगा दी गई हैं