Sidhi

Sidhi news विंध्य अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का छठवाँ संस्करण का आयोजन 7 से 10 जनवरी तक सीधी में : डॉ अनूप मिश्रा

Sidhi News लगातार पाँचवे संस्करण के सफल आयोजन के पश्चात नए वर्ष में विंध्य अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 7 से 10 जनवरी 2025 को सीधी के वैष्णवी गार्डन में किया जाएगा। फेस्टिवल के निदेशक प्रवीण सिंह चौहान ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस वर्ष 23 देशों से 242 फिल्मों की फेस्टिवल में इंट्री हुई। 

भारत के अलावा यूनाइटेड स्टेट,  यूनाइटेड किंगडम, फ़्रांस, ऑस्ट्रीया, बांग्लादेश,बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, चाइना, कोलंबिया, फ़िनलैंड, जर्मनी, इटली, मलावी, मेक्सिको, नॉर्वे, पेरू, पुर्तगाल, सर्बिया, स्पेन, स्वीडन और यूक्रेन की फ़िल्मों ने इस फेस्टिवल में हिस्सा लिया है। सभी फिल्मों की जूरी  के समक्ष स्क्रीनिंग के पश्चात पुरुस्कारों हेतु इस बार 10 फ़ीचर फ़िल्में , 30 शॉर्ट फ़िल्में, 6 मध्य प्रदेश के निर्देशकों की फ़िल्में, 6 ट्राइबल फिल्मों का चयन किया गया है। फेस्टिवल की ओपनिंग फ़िल्म है यता सत्यनारायण द्वारा निर्देशित रजाकार , जो हैदराबाद में हुए हिंदू नरसंहार की सच्ची घटना पर आधारित है। फेस्टिवल की क्लोज़िंग में मध्य प्रदेश के निर्देशकों और ट्राइबल पर केंद्रित फिल्मों से की जाएगी। फेस्टिवल के दौरान  दिखाई जाने वाली फ़िल्मों के निर्देशकों का आमजन से सीधे संवाद का कार्यक्रम भी रखा गया है। इसके अलावा विभिन्न विषयों पर पैनेल डिस्कशन रखा गया है।

फिल्म फेस्टिवल के संयोजक नीरज कुंदेर ने बताया कि इस वर्ष सीधी आने वाले मेहमानों में वरिष्ठ पत्रकार गिरिजा शंकर,  अनारकली ऑफ आरा, शी, रात बाकी है जैसी फिल्मों और वेब सीरीज के निर्देशक अविनाश दास, हिंदी की प्रख्यात लेखिका गीताश्री, फिल्म निर्देशिका देवयानी अनंत  शामिल हैं। इसके अलावा इटली से क्रिस्टियानों एसपोसितों, सिमोना पासक्यूएल, स्वीडन से एना भोलमार्क, कोलकाता से राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार प्राप्त निर्देशक सोमनाथ मण्डल, अबंती सिन्हा, चेन्नई से बी सुरेश कुमार सहित भारत के विभिन्न राज्यों से फिल्मकार अपनी फिल्मों के साथ फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे।

फेस्टिवल के समापन के पश्चात 10 जनवरी को सभी देशी-विदेशी फिल्म निर्देशकों को सीधी के आदिवासीय क्षेत्रों में भ्रमण कराया जाएँगा जहाँ लोग सीधी के लोक नृत्य, लोक गीत  और लोक वाद्यों के साथ-साथ स्थानीय खान-पान का लुफ्त उठा सकेंगे।
देश-विदेश के स्वतंत्र फ़िल्मकारों के बीच लोकप्रिय हो चुका सीधी का यह फिल्म फेस्टिवल ब्रिटिश काउन्सल की फिल्म डायरेक्टरी में शामिल है।  विंध्य अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के संरक्षक डॉ अनूप मिश्र, इंजी. आर बी सिंह तथा विवेक सिंह चौहान हैं। बिना किसी सरकारी मदद के संरक्षकों और आम जन के सहयोग से यह फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जाता है। यह देश का एकलौता फिल्म फेस्टिवल है जिसमे हिस्सा लेने वाले सभी फ़िल्मकारों

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp