Breaking NewsSidhi

Sidhi news कोहरे के आगोश में रहा जिला, दिनभर नहीं हुए सूर्यदेव के दर्शन

Vindhya tiger news

Sidhi news  नववर्ष के आगाज के साथ ही शीतलहर ने भी अपनी दस्तक दे दी है। आज दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। लोगों को उम्मीदें थीं कि दोपहर तक सूर्यदेव के दर्शन होने से ठिठुरन भरी गलन से राहत मिलेगी। लेकिन सूर्यदेव के दर्शन दिन भर नहीं हुए और लोग ठिठुरन भरी गलन से परेशान दिखे।

गलन भरी ठंड से बचने के लिए जो घर में मौजूद थे वह या तो गर्म कपड़ों के सहारे ठंड का असर दूर करनें का जतन करते रहे वहीं कुछ लोग अलाव के सहारे ठिठुरन दूर करनें का प्रयास करते रहे। ठिठुरन भरी गलन का कहर शुरू हो जाने से सबसे ज्यादा परेशान ऐसे लोग हो रहे हैं जो घर से कार्य के सिलसिले में सुबह ही निकलते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के हालत तो यह हैं कि सिंचाई के चलते वहां और भी ज्यादा ठंड और गलन बनी हुई है।

ग्रामीण क्षेत्रों में रात 10 बजे के बाद ही कोहरे का प्रकोप शुरू हो जाता है। जिसके चलते वाहनों की आवाजाही काफी प्रभावित हो रही है। भारी मालवाहकों के चालकों को काफी धीमी रफ्तार से चलना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा एवं ठंड का ज्यादा असर है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों की सिंचाई का कार्य भी चलने के कारण यहां शाम ढ़लते ही भारी गलन शुरू हो जाती है।

जिसका असर धूप निकलने तक रहता है। अब तो कोहरा का प्रकोप भी शुरू हो गया है। आज सूर्यदेव के दर्शन दिनभर नहीं होने से  लोग शीतलहर से ठिठुरते नजर आए। दरअसल इस वर्ष नव वर्ष के पूर्व तक ठंड का असर शहरी क्षेत्रों में कम था। ग्रामीण क्षेत्रों में शाम ढ़लने के बाद ठंडक ज्यादा बनी हुई थी। वहीं दिन में कड़ाके की धूप खिलने के कारण लोगों को ठंड नहीं मालूम पड़ रहा था। 

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp