Sidhi news बस की ठोकर से किशोर की मौत, बुजुर्ग दादा-दादी एवं विधवा मां का छिना सहारा आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम

Sidhi news सीधी जिले के नगर परिषद मझौली अंतर्गत सिविल न्यायालय मझौली के समीप आज सुबह करीब 5:30 बजे टहलने के लिए निकले एक 17 वर्षीय किशोर को तेज रफ्तार में आ रही बस ने ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से किशोर के सिर के पीछे संघातिक चोंटे आईं और वह सडक़ पर गिर गया। आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचित किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली किशोर को पहुंचाया गया। नाक-कान से काफी रक्तस्त्राव होने के कारण डॉक्टरों ने परीक्षण करते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित लोगों की भीड़ अस्पताल प्रांगण में जमा हो गई
मृतक के परिजनों एवं भीड़ ने पोस्टमार्टम पश्चात शव को सडक़ पर रखकर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की खबर मिलते ही थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल अपने दल-बल एवं नायब तहसीलदार आशीष मिश्रा, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित सिंह मौके पर पहुंचे और चर्चा एवं समझाइस के बाद चक्काजाम खुलवाया गया। थाना प्रभारी ने व्यक्तिगत रूप से 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद की वहीं सीएमओ मझौली द्वारा अंत्येष्ठि सहायता के रूप में 5 हजार रुपए मृतक के परिजनों को उपलब्ध कराया गया। घटना के संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 2 निवासी संतोष गुप्ता पिता रामगोपाल गुप्ता उम्र 17 वर्ष रोजाना की तरह आज 28 फरवरी की सुबह करीब 5:30 बजे अपने बडे पापा के साथ टहलने के लिए निकले थे।

सिविल न्यायालय मझौली के पास जब संतोष गुप्ता पहुंचा उसी दौरान गहरवार बस क्रमांक एमपी 54 जेडए 4614 जो कि सीधी से मड़वास होते हुए जबलपुर जा रही थी के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक ठोकर मार दी गई। बताया गया है कि मृतक संतोष गुप्ता अपने बुजुर्ग दादा-दादी व विधवा मां का इकलौता सहारा था। इस हादसे के बाद से इस परिवार का सहारा भी छिन गया है। पूरे परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस दर्दनाक सडक़ हादसे से समूचे नगर में मातम छा गया है।
इनका कहना है
आज सुबह बस की चपेट में आने से 17 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद आरोपी चालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों द्वारा मांगों को लेकर चक्काजाम किया गया है। जिसे समझाइस देकर खुलवा दिया गया है।